प्रशिक्षण कक्ष में शिक्षकों ने की तालाबंदी

By Edited By: Publish:Tue, 12 Aug 2014 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 12 Aug 2014 05:07 PM (IST)
प्रशिक्षण कक्ष में शिक्षकों ने की तालाबंदी

संकुल केन्द्र पर कुव्यवस्था के खिलाफ धरने पर बैठे शिक्षक

-----------

जगदीशपुर, संवाद सहयोगी : मझौलिया प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र अमवामझार में मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा। शिक्षक संकुल की कुव्यवस्था के खिलाफ सीआरसी प्रशिक्षण कक्ष में मध्यांतर के बाद ताला बंद कर धरने पर बैठ गये। प्रशिक्षण में आये शिक्षकों में मंकेश्वर कुमार, आलिम शाह, रामचंद्र त्रिपाठी, यमुना साह, सलमा खातून, प्रभा सिन्हा, निर्मला कुमारी, शमी अहमद, ललिता कुमारी, योगेश्वर प्रसाद, अमित कुमार, संतोष कुमार, प्रियंका कुमारी, कृष्णावती देवी, शिव प्रसाद सिंह, जेया अहमद, नूर होदा आदि ने बताया कि मध्यांतर में व्यवस्थाक दुर्गा प्रसाद द्वारा नास्ता, पानी का व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, शौचालय की व्यवस्था नहीं की गयी है। जिससे की सुबह से आये शिक्षकों को भूखे पेट रहना पड़ता है एवं शौचालय की समूचित व्यवस्था नहीं होने से महिला शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है। व्यवस्थापक के द्वारा संकूल संसाधन भवन में चावल रख कर गोदाम बना दिया गया है। जबकि विभाग के द्वारा व्यवस्थापक के खाते में राशि का आवंटन किया जाता है। इसके बावजूद भी यहां कुव्यवस्था का आलम व्याप्त है। धरने पर बैठे शिक्षकों ने संकूल को अमवा मझार से स्थानांतरित कर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय छौराहा करने की मांग डीपीओ से करने की बात कही। संकूल समन्वयक अजय कुमार ने मार्च 2014 से ही इस तरह की स्थिति होने की बात बतायी। इसके संबंध में व्यवस्थापक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक सह व्यवस्थापक से अभी तक मुझे प्रभार नहीं मिला है। जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। इसकी सूचना जिले के डीपीओ को पूर्व में दी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी