महुआ में लगा दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला

वैशाली। महुआ प्रखंड परिसर स्थित गांधी मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया गया। मेले में लगभग 12 लाख रुपये के कृषि यंत्रों की खरीदारी किसानों ने की। इस पर छह लाख रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:17 AM (IST)
महुआ में लगा दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला
महुआ में लगा दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला

वैशाली।

महुआ प्रखंड परिसर स्थित गांधी मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया गया। मेले में लगभग 12 लाख रुपये के कृषि यंत्रों की खरीदारी किसानों ने की। इस पर छह लाख रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी। गांधी मैदान महुआ में लगे कृषि मेला में अनुमंडल के विभिन्न भागों से आए किसानों ने एनिमल डिटोरेन्ट 12, चाराकल 24 , मोटर चालित चाराकल 6, लपेटा पाइप 4, सिचाई पाइप 2, गटोर 11, पावर स्प्रेचर 20, रोटावेटर 17 एवं बिजली मोटर 1 कुल 97 कृषि यंत्रों की खरीदारी की।

वहीं मेले में आए किसान ओटीपी नहीं मिलने के कारण बिना कृषि यंत्र की खरीदारी किए ही वापस लौटे। मेला में उप समाहर्ता रंजना सिन्हा, महुआ बीडीओ मनोज कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुशील कुमार, उप परियोजना निदेशक सियाराम साहू, उप प्रमुख महुआ अवधेश कुमार, शत्रुघ्न भारती, जगन्नाथ चौधरी, सुरेश यादव के अलावा कृषि समन्वयक राणा सुशील प्रसाद , विपिन कुमार, सुरेश शर्मा ,सुनील राम, संजय कुमार,सच्चिदानंद सिन्हा, सुजीत कुमार, शिवशंकर झा, ज्वाला प्रसाद ,सुधी रंजन सिंह, मनोज कुमार, अमरजीत कुमार, पंकज कुमार, रंजीत कुमार, रवि कुमार,शशि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी