महनार में बाइक की टक्कर में जख्मी दो युवकों की मौत, सड़क जाम

महनार में बुधवार रात दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 11:19 PM (IST)
महनार में बाइक की टक्कर में जख्मी दो युवकों की मौत, सड़क जाम
महनार में बाइक की टक्कर में जख्मी दो युवकों की मौत, सड़क जाम

- महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर लावापुर चौक के निकट हादसे में हुए थे घायल फोटो- 05 संवाद सहयोगी, महनार :

महनार के लावापुर चौक के निकट बुधवार की रात्रि दो मोटरसाइकिल के बीच हुई सीधी टक्कर में घायल दो युवकों की मौत हो गई। मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को लावापुर चौक पर जाम कर दिया। प्रसासन की ओर से मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।

गौरतलब हो कि बुधवार की रात में महनार-हाजीपुर मार्ग पर महनार थाना के लावापुर चौक के निकट दो बाइको की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमें दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस घटना में दोनों बाइक पर सवार समस्तीपुर जिले के मोहीउद्दीन नगर के अमन कुमार एवं मुन्ना कुमार तथा महनार लावापुर के मिथिलेश कुमार राय एवं पीयूष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। मौके पर पेट्रोलिग कर रही महनार थाने की पुलिस ने सभी घायलों को महनार सीएचसी में इलाज कराया था। प्राथमिक उपचार के बाद तीन को नाजुक स्थिति में सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया था। इस घटना में इलाज के दौरान महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण के स्वर्गीय महेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार एवं मोहीउद्दीन नगर के एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी लावापुर नारायण के 15 वर्षीय पीयूष उर्फ छोटू जिदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे, जो महनार बाजार से दवा लाने के लिए घर से बाइक से निकले थे। तभी यह हादसा हुआ। गुरुवार की सुबह मिथिलेश का शव जैसे ही उसके गांव लावापुर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया। युवक को मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर कुछ देर के लिए महनार-हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची महनार थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। मृतक मिथिलेश कुमार के बारे में बताया गया कि उसको एक डेढ़ साल का पुत्र है।

chat bot
आपका साथी