व्यवसायी के घर ढाई लाख रुपये के आभूषण की चोरी

महुआ थाने के पुरानी बाजार में सोमवार की रात एक आभूषण व्यवसायी के घर नकद समेत लगभग ढाई लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 03:02 AM (IST)
व्यवसायी के घर ढाई लाख रुपये के आभूषण की चोरी
व्यवसायी के घर ढाई लाख रुपये के आभूषण की चोरी

बक्सर। महुआ थाने के पुरानी बाजार में सोमवार की रात एक आभूषण व्यवसायी के घर नकद समेत लगभग ढाई लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली। यह घटना तब घटी जब व्यवसायी अपने परिवार के साथ पटना डॉक्टर के पास गए हुए थे। घर खाली रहने की वजह से चोर बड़े आराम से चोरी कर फरार हो गए। व्यवसायी ने घटना की जानकारी महुआ थाने की पुलिस को दी है।

मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाने के महुआ मुकुंदपुर गांव निवासी व्यवसायी किशोरी साह रविवार को अपने परिवार के साथ पटना डॉक्टर के पास गए थे। पटना में रात अधिक होने के कारण वे वहीं रुक गए। रात्रि में घर को खाली पाकर चोर घर में घुस गए और तिजोरी तीजोरी व गोदरेज का लॉक तोड़कर हजारों रुपये नकद के साथ लगभग ढाई लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली। चोरी की घटना की जानकारी तब मिली जब सोमवार की सुबह व्यवसायी किशोरी साह का दामाद सोनू वहां पहुंचा। घर का ताला टूटा हुआ व सारा सामान इधर-उधर बिखरा देख इसकी सूचना व्यवसायी को दी। सूचना मिलते ही व्यवसायी पटना से अपने घर पहुंचे। जब उन्होंने सामान की तलाशी ली तो हजारों रुपये नकद समेत ढाई लाख रुपये के आभूषण गायब थे। इस मामले में व्यवसायी ने महुआ थाना में शिकायत दर्ज कराई है। चोरी की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इधर महुआ थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना से व्यवसायियों व आम लोगों में पुलिस के प्रति जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। व्यवसायी गोपाल सोनी, राजू साह, रामनरेश सोनी, राजकमल, अशोक साह, रमेश साह, मनोज साह आदि ने कहा कि पुलिस की तेज गश्ती नहीं होने के कारण अब चोर गांव-देहात के साथ-साथ बाजार में भी बड़े आराम से चोरी कर फरार हो जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी