हड़ताली शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ की आवाज बुलंद

समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले चल रही शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल नौवें में दिन भी महुआ प्रखंड में जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 03:04 AM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 03:04 AM (IST)
हड़ताली शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ की आवाज बुलंद
हड़ताली शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ की आवाज बुलंद

वैशाली। समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले चल रही शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल नौवें में दिन भी महुआ प्रखंड में जारी रहा। वहीं हड़ताली शिक्षकों ने शोकसभा का आयोजन कर छत्तीसगढ़ में शहीद 26 सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। महुआ प्रखंड के 164 विद्यालयों में समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं। इसके कारण सिर्फ मूल शिक्षक के भरोसे ही कुछ विद्यालय खुल रहे हैं।बाकी विद्यालयों में ताले लटके हुए हैं। नियोजित हड़ताली शिक्षकों ने महुआ प्रखंड संसाधन केंद्र पहुंचकर सभा एवं प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा, ललित दास, सतेंद्र कुमार, अरुण कुमार,अमित कुमार, शंभू सदाशिव, अखिलेश कुमार, संजीव कुमार, मनोज कुमार गुंजन, राजेश मिश्रा, विपिन कुमार, रंजीत पासवान, र¨वद्र भारती, कुंदन कुमार आदि शिक्षकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे सरकार पूरी नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में ताले लटके हैं। नए सत्र की शुरुआत के साथ ही बच्चों का पठन-पाठन भी ठप हो गया है। वही धरना-प्रदर्शन स्थल पर ही छत्तीसगढ़ में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। उपस्थित नियोजित शिक्षकों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि नक्सलियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वही धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने शुक्रवार को सरकार की सदबुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन करने की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी