सिग्नल में खराबी के कारण रुकी रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

संवाद सहयोगी सोनपुर दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली अप बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन सिग्नल में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सोनपुर स्टेशन के होम सिग्नल पर लगभग 20 मिनट तक मंगलवार को खड़ी रही।मिली जानकारी अनुसार स्टेशन के बाहर लगे 72 नंबर प्वाइंट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया था। परिणाम स्वरूप दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली यह गाड़ी लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही। इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर के स्टेशन अधीक्षक अजय वर्मा ने बताया की सिग्नल फेल होने के कारण स्टेशन से गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए सिग्नल पेपर भी भेजा गया जब तक सिग्नल की खराबी को दूर कर लिया गया। इसके बाद उक्त ट्रेन सोनपुर स्टेशन पर पहुंची। ?

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 12:32 AM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 12:32 AM (IST)
सिग्नल में खराबी के कारण रुकी रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
सिग्नल में खराबी के कारण रुकी रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

वैशाली। दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली अप बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन सिग्नल में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सोनपुर स्टेशन के होम सिग्नल पर लगभग 20 मिनट तक मंगलवार को खड़ी रही।

मिली जानकारी अनुसार स्टेशन के बाहर लगे 72 नंबर प्वाइंट में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया था। परिणाम स्वरूप दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली यह गाड़ी लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही। इस संबंध में पूछे जाने पर सोनपुर के स्टेशन अधीक्षक अजय वर्मा ने बताया की सिग्नल फेल होने के कारण स्टेशन से गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए सिग्नल पेपर भी भेजा गया जब तक सिग्नल की खराबी को दूर कर लिया गया। इसके बाद उक्त ट्रेन सोनपुर स्टेशन पर पहुंची।

chat bot
आपका साथी