वैशाली में निकाली गई शोभा यात्रा

बुद्धम शरणम गच्छामि संघम शरणम गच्छामि के उद्घोष के साथ वैशाली स्थित वट थाई मन्दिर से भिक्षुणी महाप्रजापति अरहंत थेरी के 2600वी जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा डॉ पीसी चन्द्रा श्री के नेतृत्व में निकाली गयी । तीन दिवसीय दूसरे अंतर्राष्ट्रीय तिपिटका चाँ¨टग सेरेमनी प्रारंभ हुआ । थाइलैंड, कम्बोडिया, वियतनाम, श्रीलंका सहित कई देशों के बौद्ध भिक्षुओं, भिक्षुणी ने इसमे भाग लिया । शोभायात्रा रैलिक स्तुप पहुंच कर वहां बने पंडाल में पूजा स्थल पर जा कर त्रिपिटक शुत्र का पाठ किया ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:34 PM (IST)
वैशाली में निकाली गई शोभा यात्रा
वैशाली में निकाली गई शोभा यात्रा

वैशाली। बुद्धम शरणम गच्छामि, संघम शरणम गच्छामि के उद्घोष के साथ वैशाली स्थित वट थाई मन्दिर से भिक्षुणी महाप्रजापति अरहंत थेरी की 2600वीं जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का नेतृत्व डॉ पीसी चन्द्राश्री ने किया। इसके साथ ही तीन दिवसीय दूसरे अंतर्राष्ट्रीय तिपिटक चैं¨टग सेरेमनी शुरू हुई। थाइलैंड, कम्बोडिया, वियतनाम, श्रीलंका सहित कई देशों के बौद्ध भिक्षुओं और भिक्षुणियों ने इसमें भाग लिया। शोभायात्रा रेलिक स्तूप पहुंची। वहां बने पंडाल में जा कर सभी ने त्रिपिटक सूत्र का पाठ किया।

chat bot
आपका साथी