हादसे में जख्मी युवक की मौत के बाद सड़क जाम

वैशाली। सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत के बाद उग्र ग्रामीणों ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को सोमवार को घंटों जाम रखा। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने उग्र लोगों को समझाकर तथा उचित मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 09:12 PM (IST)
हादसे में जख्मी युवक की मौत के बाद सड़क जाम
हादसे में जख्मी युवक की मौत के बाद सड़क जाम

वैशाली। सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत के बाद उग्र ग्रामीणों ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को सोमवार को घंटों जाम रखा। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने उग्र लोगों को समझाकर तथा उचित मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त करवाया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लाहपुर गांव निवासी महेश साह के पुत्र विनोद कुमार हाजीपुर-महनार मार्ग पर नवादा चौक के निकट एक वाहन की ठोकर से शुक्रवार की रात गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घटना के बाद उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया था। सोमवार को उसकी मौत इलाज के क्रम में पटना में हो गई। पटना के शव को लाने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को सहदुल्लापुर गांव के निकट मुख्य मार्ग पर रखकर जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर तथा उचित मुआवजा का भरोसा दिलाकर सड़क जाम समाप्त कराया। इस मामले की प्राथमिकी पटना में दिए गए बयान के आधार पर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी