महुआ में प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव की तिथि घोषित

वैशाली। अनुमंडल के सभी प्रखंडों में प्रखंड प्रमुख एवं प्रमुख के चुनाव की तिथि की घोषणा कर

By Edited By: Publish:Thu, 23 Jun 2016 03:03 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2016 03:03 AM (IST)
महुआ में प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव की तिथि घोषित

वैशाली। अनुमंडल के सभी प्रखंडों में प्रखंड प्रमुख एवं प्रमुख के चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है। चुनाव की तिथि घोषित होते ही प्रमुख एवं उप प्रमुख के लिए राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है। महुआ के अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज आलम ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख के लिए घोषित तिथि के तहत 27 जून को चेहराकलां एवं गोरौल प्रखंड, 28 जून को राजापाकर एवं जंदाहा प्रखंड, 29 जून को महुआ प्रखंड, तथा 30 जून को पातेपुर प्रखंड में प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव होगा।

एसडीओ ने बताया कि चुनाव को लेकर चुनाव परिसर के आसपास धारा 144 लागू किया जाएगा तथा चुनाव स्थल पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल उपस्थित रहेंगे। सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं। इधर प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुनाव को लेकर प्रखंडों में राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई है। अपने-अपने ग्रुप के प्रमुख एवं उप प्रमुख बनाने को लेकर पंचायत समिति सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। प्रखंडों के अधिकांश पंचायत समिति सदस्य चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद से ही अपने क्षेत्र से बाहर चले गए हैं जो चुनाव के दिन ही अपने अपने प्रखंड में वापस लौटेंगे।

chat bot
आपका साथी