दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस का वितरण

पातेपुर। पातेपुर प्रखंड के अलीनगर लेवढन पंचायत में पटना डेयरी प्रोजेक्ट के तत्वावधान में संचालित लेवढन दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा समारोह का आयोजन कर 170 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच 93 हजार रुपये बोनस के रूप में वितरण किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 07:51 PM (IST)
दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस का वितरण
दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस का वितरण

पातेपुर। पातेपुर प्रखंड के अलीनगर लेवढन पंचायत में पटना डेयरी प्रोजेक्ट के तत्वावधान में संचालित लेवढन दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा समारोह का आयोजन कर 170 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच 93 हजार रुपये बोनस के रूप में वितरण किए गए।

बोनस वितरण समारोह में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2015-16 व 2016-17 मे समिति को दो लाख बीस हजार दो सौ पैंसठ रुपये का लाभ हुआ है। समारोह में दातव्य निधी कोष से दस महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। वहीं एक से दस तक के किसानों के बीच पीतल की बाल्टी का वितरण किया गया। शेष किसानों को बोनस के साथ ही स्टील की बाल्टी दी गई। प्रथम बोनस देवलाल साह को 2282 रुपये द्वितीय बोनस विजय कुमार को 2262 रुपया तथा तृतीय बोनस रामेश्वर साह को 1945 रुपया दिया गया। कमेटी के अध्यक्ष एवं सचिव के ने समारोह में उपस्थित अतिथियों को कलम डायरी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पटना डेयरी प्रोजेक्ट के मंडल सदस्य नागेश्वर राय, लेवढन समिति के अध्यक्ष हरिलाल ¨सह, सचिव दिनेश प्रसाद ¨सह, पर्यवेक्षक चंद्रभूषण यादव, र¨वद्र यादव, दिनेश प्रसाद, महैया के सचिव जीवछ राय, प्रभारी रइश ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी