महज चार माह में ही क्षतिग्रस्त हुआ माही नदी पर बना बांध

वैशाली। सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग पंचायत स्थित शोभेपुर बभनगांवा के माही नदी पर जल संसाधन विभाग के के स्तर पर कटाव के बाद बनाए गए नवनिर्मित बांध में महज चार माह के बाद ही दरार पड़ गया। विभागीय अभियंता को रविवार को कटाव स्थल पर पहुंचकर जेसीबी से बांध की मरम्मत कराई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:40 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:40 PM (IST)
महज चार माह में ही क्षतिग्रस्त हुआ माही नदी पर बना बांध
महज चार माह में ही क्षतिग्रस्त हुआ माही नदी पर बना बांध

वैशाली। सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग पंचायत स्थित शोभेपुर बभनगांवा के माही नदी पर जल संसाधन विभाग के के स्तर पर कटाव के बाद बनाए गए नवनिर्मित बांध में महज चार माह के बाद ही दरार पड़ गया। विभागीय अभियंता को रविवार को कटाव स्थल पर पहुंचकर जेसीबी से बांध की मरम्मत कराई। इस दौरान विभाग के अभियंता को ग्रामीणों ने खूब खरी-खोटी सुनाई। पिछले वर्ष सितंबर माह में माही नदी में गोपालगंज की ओर से अधिक पानी छोड़ने के कारण शोभेपुर के समीप कटाव हुआ था। जल संसाधन विभाग की पूरी टीम को एक पखवाड़े तक दौरा करना पड़ा था और तत्काल कटाव को वैकल्पिक व्यवस्था करके रोकना पड़ा था। विभाग के स्तर पर टेंडर निकाले जाने के बाद अधिकृत संवेदक ने लगभग पौने तीन करोड़ की लागत से बांध की मरम्मत मिट्टी भरकर बीते जून माह में किया था। इसी अवधि में बरसात के महीना में बालू लोड बड़ी नाव का आवागमन वहां से होता रहा और बालू निकालने के बाद बड़ी-बड़ी नावें बांध के किनारे खड़ी की जाती रही। आस-पड़ोस गांव के किसी ने भी नाव को वहां बांधने से मना नहीं किया। इसके कारण बांध कमजोर होता गया। वर्तमान में माही नदी में पानी कम होने के बाद पानी की धारा तेज होने से बांध में डाली गई मिट्टी धीरे-धीरे दबती चली गई और शनिवार कि सुबह बांध में दुबारा दरार आने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी को सूचना दी। तब जाकर शनिवार एवं रविवार को जल संसाधन विभाग सारण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार एवं जेई अमरेश त्रिपाठी ने दौरा करके जेसीबी के माध्यम से बांध की मरम्मत कराई ताकि आवागमन सुचारू हो सके। विभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बांध की मरम्मत के लिए योजना बनाई जाएगी और विभाग के स्तर पर इसकी ठोस तरीके से मरम्मत कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी