कपड़े दुकान में सेंधमारी कर भीषण चोरी, विरोध में सड़क जाम

वैशाली। सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी चौक के निकट स्थित एक कपड़ा दुकान में रविवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर गिरोह ने दुकान से लगभग सात लाख रुपये के कपडे़ एवं नकद रुपये गायब कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 08:16 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 08:16 PM (IST)
कपड़े दुकान में सेंधमारी कर भीषण चोरी, विरोध में सड़क जाम
कपड़े दुकान में सेंधमारी कर भीषण चोरी, विरोध में सड़क जाम

वैशाली। सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी चौक के निकट स्थित एक कपड़ा दुकान में रविवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर गिरोह ने दुकान से लगभग सात लाख रुपये के कपडे़ एवं नकद रुपये गायब कर दिए। इस घटना की जानकारी दुकानदार को सोमवार की सुबह मिली तो वह भागे-भागे अपनी दुकान पर पहुंचे तथा इस संबंध में सदर थाना की पुलिस को सूचना दी।

सूचना के बाद भी सदर थाना की पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंची तो स्थानीय लोग उग्र हो गए तथा हाजीपुर-महुआ मार्ग को सेंदुआरी चौक के पास जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर सदर थाना की पुलिस देर से पहुंची जिस वजह से पुलिस को उग्र लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा। बाद में काफी मशक्कत के बाद किसी तरह उग्र लोगों को समझा कर सड़क जाम समाप्त कराया जा सका। करीब दो घंटे तक सड़क को जाम रखा गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर चपुता गांव निवासी जितेन्द्र राय की फैशनदीप वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान सेंदुआरी चौक पर है। पर्व के मौसम को देखते हुए उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही दुकान में कई लाख रुपये के कपड़े मंगवाए थे। रविवार की रात प्रत्येक दिन की भांति वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार की सुबह उन्हें स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। इस सूचना के बाद वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने उनके दुकान का सारा कपड़ा गायब कर दिया है। उन्होंने बताया कि चोर उनकी दुकान में सेंधमारी कर अंदर प्रवेश कर गए और चोरी की। इस घटना में चोरों ने उनके दुकान से लगभग सात लाख रुपये के कपड़े एवं नकद गायब कर दिए। इस घटना के बाद उग्र लोगों ने काफी देर तक हाजीपुर-महुआ मार्ग को जाम भी रखा। इस घटना की प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज कराई गई है।

chat bot
आपका साथी