इंटर परीक्षा में अंतिम दिन 1486 ने छोड़ी परीक्षा

संवाद सहयोगी महुआ वैशाली जिले के 65 परीक्षा केंद्रों पर चल रहे इंटर परीक्षा के अंतिम दिन यहां 49925 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए वहीं 14

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 12:21 AM (IST)
इंटर परीक्षा में अंतिम दिन 1486 ने छोड़ी परीक्षा
इंटर परीक्षा में अंतिम दिन 1486 ने छोड़ी परीक्षा

संवाद सहयोगी, महुआ : वैशाली जिले के 65 परीक्षा केंद्रों पर चल रहे इंटर परीक्षा के अंतिम दिन यहां 49925 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 1486 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शांतिपुर परीक्षा के संचालन को लेकर जिले के कई वरीय पदाधिकारी ने कई परीक्षा केन्द्र का दौड़ा किया।

जानकारी के अनुसार हाजीपुर अनुमंडल के 50 परीक्षा केंद्र पर चल रहे इंटर परीक्षा के प्रथम पाली में 3334 परीक्षार्थी ने जहां परीक्षा दी वहीं 71 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 33639 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1173 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं महनार अनुमंडल के आधे दर्जन परीक्षा केंद्र पर चल रहे परीक्षा के प्रथम पाली में 1572 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 27 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी। यहां दूसरी पाली में 2847 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 48 ने छोड़ दी। महुआ अनुमंडल के नौ परीक्षा केन्द्र पर चल रहे इंटर परीक्षा के अंतिम दिन 3277 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 68 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी, यहां पर दूसरी पाली में 5276 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 99 परीक्षार्थी ने परीझा छोड़ दिया। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर महुआ के एसडीएम रिची पांडेय, महुआ के बीडीओ प्रभात रंजन, महुआ थानाध्यझ सुनील कुमार ¨सह सहित अन्य ने दौड़ा किया।

chat bot
आपका साथी