एलपीजी वितरकों ने बंद रखे प्रतिष्ठान

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : वैशाली। अपराधियों द्वारा लगातार गैस एजेंसी को निशाना बनाये जाने के विर

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 10:16 PM (IST)
एलपीजी वितरकों ने बंद रखे प्रतिष्ठान

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

वैशाली। अपराधियों द्वारा लगातार गैस एजेंसी को निशाना बनाये जाने के विरोध में गुरुवार को जिले के सभी एलपीजी वितरकों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। बंद में एचपी, इंडेन व भारत गैस कंपनी के एलपीजी वितरक शामिल हुए। एलपीजी वितरक अपराधियों द्वारा गैस एजेंसी को लगातार टारगेट बनाने, एजेंसी से कैश लूट व भगवानपुर के बिठौली में गैस एजेंसी के गोदाम पर गोलीबारी कर एक कर्मी की हत्या कर देने से आक्रोशित थे। उनका आरोप था कि अपराधी लगातार एलपीजी एजेंसी को अपना टारगेट बना रहे हैं, एजेंसी के रुपये लूटे जा रहे हैं और कर्मी की हत्या होने के बाद भी पुलिस प्रशासन खामोश बैठी हुई है। एलपीजी वितरकों ने गैस एजेंसी पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने तथा सभी एलपीजी वितरकों आ‌र्म्स लाइसेंस देने की मांग जिलाधिकारी से की। इस मौके पर रंजीत कुमार, दीपक कुमार, रोहित कुमार, सुरेश कुमार, रंधीर कुमार, राजू, बबलू कुमार, राधा मोहन शर्मा, अमोद कुमार सिंह, कुंदन कुमार, संजय सिंह, गुडडू कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, रंजन प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सुमन, राजीव कुमार, विनय कुमार सिंह, दीन बंधु पासवान आदि गैस वितरक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी