सोनपुर मेला-नाटक के जरिए कराया पेंशन योजनाओं से रूबरू

संवाद सूत्र, सोनपुर सोनपुर मेला स्थित पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में सामाजिक सुरक्षा योजना से सं

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 09:49 AM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 09:49 AM (IST)
सोनपुर मेला-नाटक के जरिए कराया पेंशन योजनाओं से रूबरू

संवाद सूत्र, सोनपुर

सोनपुर मेला स्थित पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। दलित सेवा ग्राम संस्थान परसा के कलाकार ने सरकार की पेंशन योजनाओं से संबंधित विषयों पर बड़ा ही रोचक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार ने किया। इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक पिंकी कुमारी ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार वाद योजना तथा राज्य प्रायोजित योजनाएं, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, समाजिक सुरक्षा पेंशन, कबीर अंत्येष्टि अनुदान, मुख्यमंत्री परिवारवाद योजनाओं आदि के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। और इस योजना से कौन व्यक्ति कैसे लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में लोगों को जानकारी दी। इस बीच योजनाओं के स्वरूप, स्वीकृति की प्रक्रिया, भुगतान की दर आदि के संबंध में भी लोगों को जानकारी दी गयी।

chat bot
आपका साथी