उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ छठ अनुष्ठान संपन्न

जागरण संवाददाता, हाजीपुर उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही गुरुवार को लोक आस्था का मह

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:05 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:05 AM (IST)
उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य के साथ छठ अनुष्ठान संपन्न

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही गुरुवार को लोक आस्था का महान महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया। प्रशासनिक मुस्तैदी को लेकर कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। डीएम विनोद सिंह गुंजियाल एवं एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाले रखा। सुरक्षा व्यवस्था में एनडीआरएफ की टीम पूरी तत्परता के साथ जुटी रही। पटाखे तो छिटपुट छूटे लेकिन नदी में निजी नावों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगी रही।

लोक आस्था के महान पर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान में आस्था की पराकाष्ठा बुधवार को हाजीपुर में गंगा-गंडक के घाटों पर देखने को मिली। दोपहर से ही घाटों पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। शाम होते-होते कोनहारा से लेकर बुटनदास घाट एवं उधर तेरसिया के विभिन्न घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुट गये। अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने अ‌र्घ्य अर्पित किया। सुबह में उदयीमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही चार दिवसीय छठ अनुष्ठान का समापन गुरुवार को हो गया। छठ घाटों एवं मार्गों पर छठ मइया के भक्ति गीतों से पूरा वातावरण ही छठमय हो गया था। पूरे श्रद्धा एवं भक्ति के साथ लोगों ने छठ पर्व मनाया। प्रशासनिक इंतजाम पर लोगों की आस्था इस कदर भारी पड़ी कि प्रशासन को कुछ खास करने की जरूरत नहीं पड़ी। रोक के बावजूद हालांकि कुछ उत्साही बच्चों ने पटाखे जरूर फोड़े लेकिन इस रोक का असर बड़ों पर दिखा। उधर नदी में इस बार निजी नाव नहीं चले। सिर्फ विधि-व्यवस्था में लगे सरकारी नावों का ही परिचालन हुआ। घाटों के निर्माण, साफ-सफाई एवं विधि-व्यवस्था के मामले में इस बार प्रशासनिक व्यवस्था काफी अव्वल रही। डीएम एवं एसपी ने शाम एवं सुबह दोनों ही वक्त खुद मोर्चा संभाले रखा। मोटर वोट से सभी घाटों पर प्रशासनिक इंतजाम का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात अफसरों को दिशा-निर्देश दिये। उधर नगर परिषद सभापति हैदर अली एवं उप सभापति निकेत कुमार डब्लू के नेतृत्व में सभी वार्ड पार्षद छठ पूजा के दौरान घाटों पर मुस्तैद दिखे। नाव से नगर परिषद की टीम ने सभी घाटों का मुआयना किया। डीडीसी डा. उमाशंकर मंडल, एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीओ सदर सोमेश बहादुर माथुर, एसडीपीओ पंकज रावत समेत तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ विधि-व्यवस्था में जुटे रहे। एनडीआरएफ की टीम ने इस बार खास तत्परता दिखाई। विशेष बोट पर सवार एनडीआरएफ की टीम ने सभी घाटों पर मोर्चा संभाले रखा और लगातार माइक के जरिए लोगों को सुरक्षित छठ पूजा करने का अनुरोध किया।

chat bot
आपका साथी