सात लोगों पर जानलेवा हमला, पुलिस पर पथराव

संवाद सूत्र, जंदाहा महनार थाना के महिंदवाड़ा गांव में पुराने भूमि विवाद में जानलेवा हमला कर सात लोग

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 01:06 AM (IST)
सात लोगों पर जानलेवा हमला, पुलिस पर पथराव

संवाद सूत्र, जंदाहा

महनार थाना के महिंदवाड़ा गांव में पुराने भूमि विवाद में जानलेवा हमला कर सात लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। इस घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने भी एकजुट होकर हमलावर के घर पर हमला बोल दिया और उसके घर में आग लगा दी। सूचना पर वहां पहुंची महनार थाना पुलिस, जंदाहा थाना पुलिस, सहदेई थाना पुलिस एवं एसडीपीओ महनार को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा की गई रोड़ेबाजी से महनार थानाध्यक्ष अरूण पासवान एवं जंदाहा थाना के जमादार कौशलेंद्र प्रसाद सिंह जख्मी हो गए। महनार थानाध्यक्ष को सिर के पीछे गंभीर चोट लगी है। जबकि जमादार केपी सिंह को गाल पर चोटें लगी हैं। बताया जाता है कि एक घर में बंधक बनाए गये पुलिस के जवान ने आत्मरक्षार्थ एक हवाई फायरिंग की। लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर जुटी अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने में पुलिस को घंटो मशक्कत करनी पड़ी। महनार के एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचे तथा इसकी सूचना डीएम व एसपी को दी गई। महुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में पर्याप्त बल वहां बाद में पहुंची तथा फायर ब्रिगेड के माध्यम से घर में लगी आग को बुझाया गया। हालांकि महनार थानाध्यक्ष एवं जंदाहा थानाध्यक्ष के जमादार के जख्मी होने तथा इलाज में ले जाए जाते देख ग्रामीणों की भीड़ वहां से धीरे-धीरे खिसक गई। पर्याप्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची है। स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाहर से आकर बसे डा. नंदलाल दास अपने घर के समीप स्थित एक जमीन ग्रामीण सुरेंद्र साह से केवाला लेने हेतु बात की थी तथा अग्रिम राशि भी दी थी। उसी जमीन को पड़ोसी अशोक दास ने सुरेंद्र साह से अधिक कीमत देकर केवाला करा लिया। इसी बात से अशोक दास एवं डा. नंदलाल दास के बीच विवाद चल रहा था। इसका मामला न्यायालय में चल रहा है। हालांकि सुरेंद्र साह ने अग्रिम राशि जो ली थी, उसे डा. नंदलाल को वापस कर दी थी। इसी बीच आज डा. नंदलाल ने बाहरी लोगों को बुलाकर अशोक दास के परिजनों पर जानलेवा हमला कर अशोक दास, रामबली दास, नंदू दास, पुकारी दास, दाईमुनी देवी, रंजू देवी, डाली कुमारी एवं जगदीश दास को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सभी जख्मी का इलाज जंदाहा स्थित एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है। जबकि गंभीर रूप से जख्मी राजबली दास को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर की एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है जो सड़क पर पड़ी है। घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पर्याप्त पुलिस बल एवं मुखिया उपेंद्र ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, मुखिया अजब लाल चंद्रवंशी, मुखिया अभय राय के साथ पंचायत प्रतिनिधि एवं जद-यू नेता उमेश कुशवाहा भी पहुंच गए हैं। डा. नंदलाल दास स्वयं फरार हैं तथा पुलिस ने उनके महिला परिजनों को उनके घर से सुरक्षित निकाल लिया है। आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि घटना के चार घंटे बाद पुलिस वहां पहुंची तथा हमलावर घंटो अपना तांडव करते रहे। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि कई अपराधी डा. नंदलाल के घर के अंदर छिपे बैठे हैं। हालांकि पुलिस की तलाशी के दौरान डा. नंदलाल के घर से कोई व्यक्ति नहीं मिला। घटनास्थल पर एसपी भी पहुंचे गये हैं तथा मामले की तहकीकात तथा छानबीन में जुटे पुलिस अधिकारियों का आवश्यक निर्देश देने में लगे हैं।

chat bot
आपका साथी