स्वतंत्रता दिवस पर होगा यादगार समारोह

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 10:42 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस पर होगा यादगार समारोह

जागरण संवाददाता, हाजीपुर

हाजीपुर के एतिहासिक अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को यादगार बनाने का प्रशासनिक पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है। शनिवार को इसे लेकर आयोजित बैठक में प्रभारी डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को समारोह की मुकम्मल तैयारी का निर्देश दिया। इस मौके पर एसपी समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी डीएम रमेश मिश्र ने मुख्य कार्यक्रम स्थल अक्षयवट राय स्टेडियम के साथ ही नगर की साफ-सफाई पर विशेष बल दिया। उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी नीरज कुमार को खास तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि न केवल मुख्य कार्यक्रम स्थल बल्कि नगर भी चकाचक दिखना चाहिए। इसके लिए नगर की सभी गली, मुहल्ले, छोटे-बड़े नाले-नालियों की मुकम्मल सफाई कराने का निर्देश दिया। इस दौरान भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को विशेष रुप से निर्देश देते हुए कहा कि परेड ग्राउंड में समारोह के दौरान किसी भी परिस्थिति में जलजमाव न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। जल जमाव न हो इसके लिए ग्राउंड धंस गए सतह को पहले ही मिट्टी से भराई कराया जाना चाहिए। वर्षा होने पर ग्राउंड के हिस्से में होने वाले जल जमाव से निपटने के लिए महीन बालू का इंतजाम किया जाए। समारोह के दौरान लोगों के उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए डीएम ने कार्यपालक अभियंता को ग्राउंड की बैरिकेंटिंग कराने का निर्देश दिया। समारोह में आमंत्रित व्यक्तियों, महिलाओं, स्वतंत्रता सेनानियों एवं पत्रकारों के लिए अलग दीर्घा बनाने का दायित्व जिला नजारत उप समाहर्ता को सौंपा। इसके साथ ही आमंत्रण पत्र छपवाने व तैयार सूची के तदनुसार आमंत्रित व्यक्तियों को आमंत्रण पत्र भेजने की जिम्मेवारी भी उन्हें दी गयी। समारोह में खास तौर पर आंमत्रित किए गए स्वतंत्रता सेनानियों को ससम्मान समारोह में लाने व घर तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सभी संबंधित बीडीओ व सीओ को दी गयी। इसके साथ ही समारोह के मुख्य आकर्षण परेड के लिए आरक्षी केंद्र के परिचारी प्रवर को खास तौर पर निर्देश दिए गए। परेड में शामिल होने वाले सभी टुकड़ियों के पूर्वाभ्यास से लेकर, बैंड व अन्य जरुरी व्यवस्था का जिम्मा उन्हें सौंपा गया। स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी, परेड हेतु पूर्वाभ्यास में एनसीसी व स्काउट गाइड कैडेटों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को खास तौर पर निर्देश दिए गए। इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, डीआरडीए, पीएचईडी, महिला एवं बाल विकास समेत अन्य विभागों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भव्य झांकी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया ताकि समारोह देखने आने वाले लोग उन विभागों के स्तर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी झांकियों के माध्यम से ले सकें। इस दौरान डीएम ने प्राय: सभी विभागों के अधिकारियों को भव्यता के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर खास तौर पर निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी