कोविड केयर सेंटर से भागा कैदी, मचा हड़कंप

सुपौल। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखपुर स्थित कोविड केयर सेंटर से कोरोना संक्रमित एक कैदी फर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 11:00 PM (IST)
कोविड केयर सेंटर से भागा कैदी, मचा हड़कंप
कोविड केयर सेंटर से भागा कैदी, मचा हड़कंप

सुपौल। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखपुर स्थित कोविड केयर सेंटर से कोरोना संक्रमित एक कैदी फरार हो गया। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि उक्त कोविड केयर सेंटर से भागने वाले कैदी के विरुद्ध सदर थाना में कांड संख्या-316/21 दर्ज किया गया है। उक्त कैदी शुक्रवार की रात भाग निकला। उसे कोरोना संक्रमित होने की स्थिति में सुपौल मंडल कारा से कोविड केयर सेंटर लाया गया था। थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वह अररिया जिले के बसमतिया का रहने वाला है जिसके विरूद्ध छातापुर थाना में पोक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या-107/21 दर्ज है। इसी मामले में वह कारा में बंद था। उक्त कोविड सेंटर सुखपुर स्थित जीएनएम स्कूल में है। कैदी कोविड केयर सेंटर में तीन मंजिले पर भर्ती था। उसने अपने और दूसरे के बेड का बेड सीट तथा गमछी लेकर आधा-आधा फाड़ दिया और उसे रस्सी का रूप दे भवन के पश्चिमी भाग उसके एक सिरे को खिड़की से बांध दूसरे सिरे को नीचे फेंक दिया। तत्पश्चात वह धीरे-धीरे नीचे उतर फरार हो गया। घटना के समय पुलिस बल भव के सामने वाले भाग में था जो सोनू की योजना को भांप नहीं पाया। एक तो कैदी और दूसरे कोरोना संक्रमित के फरार होने से कोविड केयर सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है। फिलहाल सोनू को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापामारी कर रही है। इधर घटना के बाबत अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के साथ घटना स्थल का मुआयना किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी