छातापुर में दो वारंटी गिरफ्तार

छातापुर (सुपौल) विशेष समकालीन अभियान के तहत शनिवार को छातापुर पुलिस ने विभिन्न मामलों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:18 AM (IST)
छातापुर में दो वारंटी गिरफ्तार
छातापुर में दो वारंटी गिरफ्तार

छातापुर, (सुपौल): विशेष समकालीन अभियान के तहत शनिवार को छातापुर पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि धराये वारंटियों को उनके घर से ही गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरुद्ध कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था और वे फरार चल रहे थे। बताया कि पुराने फरार वारंटियों की पकड़ धकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही उनमें से अधिकांश जेल के भीतर होंगे। प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक वीरपुर, (सुपौल): बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के बनैलीपट्टी पैक्स के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष परिता देवी की अध्यक्षता में पैक्स प्रबंध कार्यकारिणी समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्ष एवं सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने एक-दूसरे के द्वारा जीत की बधाई और शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के उपरांत पैक्स संचालन के संदर्भ में विभिन्न मुद्ददों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से बनैलीपट्टी पैक्स के सफल और सुचारू रूप से संचालन हेतु पैक्स प्रबंध कारिणी समिति का गठन किया। तत्पश्चात धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्यवाही की समाप्ति कर दी गई।

------------------------------------

विद्यालयों में चल रही जांच परीक्षा सरायगढ़, (सुपौल) : पहली बार बिहार बोर्ड के गाइड लाइन पर प्रखंड के उच्च विद्यालयों में पढ़ रहे नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा ली जा रही है। जांच परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र उपस्थिति पत्रक ओएमआर सीट दिया गया है। हालांकि उत्तर पुस्तिका संबंधित विद्यालय द्वारा ही उपलब्ध कराया जा रहा है। बिहारी गुरमैता उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही के प्रभारी प्रधान सुधीर कुमार यादव ने बताया कि उनके यहां जांच परीक्षा में 344 से छात्र-छात्रा शामिल हो रहे हैं। 26 फरवरी से चल रहे जांच परीक्षा 3 मार्च को समाप्त होगा। उधर ललित कोसी पीड़ित उच्च विद्यालय बनैनियां-बलथरवा सहित सभी 12 उच्च विद्यालयों में जांच परीक्षा का आयोजन किया गया है।

chat bot
आपका साथी