डीलर के क्रियाकलाप से आजिज हो लाभुकों ने जताया विरोध

सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पंचायत अंतर्गत टेंगरी गांव के वार्ड नंबर 05 के लाभु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:13 PM (IST)
डीलर के क्रियाकलाप से आजिज हो लाभुकों ने जताया विरोध
डीलर के क्रियाकलाप से आजिज हो लाभुकों ने जताया विरोध

सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पंचायत अंतर्गत टेंगरी गांव के वार्ड नंबर 05 के लाभुक जनवितरण प्रणाली विभाग की उदासीनता के कारण सरकार के तरफ से दी जाने वाली मुफ्त राहत से वंचित हैं। वहीं कार्डधारियों को राशन लेने के लिए 10 किलोमीटर से अधिक का चक्कर लगाना पड़ता है। जिसको लेकर लोगों ने पदाधिकारी, पीडीएस विभाग एवं जनप्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। लाभार्थी देवकांत सिंह, देवनारायण सिंह, राजेश सिंह, दुखी सिंह, बैद्यनाथ सिंह, विदेश्वर सिंह, लक्ष्मी देवी, गुदरी देवी, दिलीप कुमार, बासुकी कुमार इत्यादि का कहना है कि वे लोग लक्ष्मीनिया के पूर्वी छोर पर स्थित टेंगरी वार्ड नंबर 5 के निवासी है। हमलोगों को जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाले सामान लाने के लिए 10 किलोमीटर दूर पीडीएस विक्रेता के यहां वार्ड नंबर 6 खड़ी टोला जाना पड़ता है। साथ ही उन लोगों को जुलाई महीने में सरकार की तरफ से आवंटित किए जाने वाला मुफ्त अनाज नहीं मिला है। पैसे लेकर दिया जाने वाला अनाज तो डीलर के द्वारा दिया जा रहा है परंतु मुफ्त अनाज डीलर के द्वारा आवंटित नहीं किया जा रहा है। इस विषय पर डीलर यह कह कर पल्ला झाड़ ले रहे हैं कि उन्हें सरकार के तरफ से कम अनाज आवंटित किया जा रहा है। पीडीएस विक्रेता नाजनी प्रवीण का कहना है कि सरकार के तरफ से उन्हें मुफ्त अनाज 4000 यूनिट के बदले 3500 यूनिट ही पिछले 3 महीनों से आवंटित की जा रही है। जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसको लेकर उन्होंने विभाग को कई बार सूचित किया है। परंतु विभाग ने अब तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया है।

वही इस विषय को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज विनय कुमार सिंह का कहना है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी छातापुर को पूरे विषय वस्तु की जांच हेतु कह दिया गया है और जल्द से जल्द लोगों की समस्या का समाधान होगा।

chat bot
आपका साथी