कार्यक्रमों में किया गया बदलाव

सुपौल। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर भी कोरोना महामारी के भय का असर दिखने लगा है। यही क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:11 PM (IST)
कार्यक्रमों में किया गया बदलाव
कार्यक्रमों में किया गया बदलाव

सुपौल। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर भी कोरोना महामारी के भय का असर दिखने लगा है। यही कारण है कि प्रखंड क्षेत्र में जहां झंडोत्तोलन का पारंपरिक समय में बदलाव किया गया है। वहीं धूमधाम से मनाया जाने वाला राष्ट्रीय पर्व और इस अवसर पर आयोजित होने वाले सभी भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम को सावधानी बरतने के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है। प्रमुख भूपनारायण यादव और आरडीओ राजाराम पासवान के अनुसार एसडीओ वीरपुर के निर्देशानुसार प्रखंड़ मुख्यालय सहित सभी सरकारी संस्थानों पर झंडोत्तोलन के समय में परिवर्तन किया गया है। प्रखंड़ मुख्यालय में सुबह 9 बजे और शेष सभी सरकारी संस्थानों पर 9.30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा। अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए समारोह स्थल पर भीड़ भाड़ को कम करने, न्यूनतम उपस्थित, 60 से उपर उम्र वाले को न बुलाने, समारोह के लिए झांकी, प्रभातफेरी आदि न किये जाने का निर्देश भी दिया गया है। झंडोत्तोलन के अवसर पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिग का पूरा ख्याल रखने को भी कहा गया है।

chat bot
आपका साथी