अबकी शारीरिक दूरी बनाकर मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

सुपौल। स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:13 PM (IST)
अबकी शारीरिक दूरी बनाकर मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
अबकी शारीरिक दूरी बनाकर मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

सुपौल। स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा सरकार के विशेष सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार पटना के पत्रांक 376 दिनांक 28. 07. 2020 के द्वारा कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2020 के आयोजन के संबंध में प्राप्त दिशा निर्देश से उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। बैठक में सर्वसम्मति से विभागीय निर्देश के आलोक में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में निर्णय लेते हुए सभी संबंधितों को निर्देश दिए गए। निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के संक्रमण की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए शारीरिक दूरी के नियम को बरकरार रखने हेतु स्वतंत्रता दिवस समारोह में आगंतुकों की संख्या को कम करके 1/4 से 1/ 6 निर्धारित किया गया। मात्र अति विशिष्ट महानुभावों एवं वरीयतम पदाधिकारियों को ही समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में भाग लेने वाले महानुभावों को आमंत्रण ई-कार्ड के माध्यम से भेजा जाएगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में अन्य राज्यों से आने वाले विशिष्ट महानुभावों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में झांकियों का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। समारोह में परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिग कायम रखने का निर्देश दिया गया। इस आलोक में जवानों की टुकड़ी/संख्या का निर्धारण करने तथा बच्चों से संबंधित एनसीसी एवं स्काउट का परेड नहीं किए जाने का निर्देश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के अवसर पर किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। समारोह स्थल पर आगंतुकों, वाहन, स्टेज पोडियम आदि के लिए सैनिटाइजेशन एवं थर्मल इमेजिग की समुचित व्यवस्था करने हेतु सिविल सर्जन सुपौल को निर्देश दिया गया। मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 का लाइव प्रदर्शन (सोशल मीडिया, फेसबुक, वेबकास्ट, केवल टीवी) आदि के माध्यम से किया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं आइटी विभाग समुचित व्यवस्था करेंगे। ताकि आम जनता अपने घरों से स्वतंत्रता दिवस समारोह का दृश्यावलोकन कर सके। गांधी मैदान सुपौल स्थित मुख्य समारोह के अतिरिक्त जिला अंतर्गत अनुसूचित जाति-जनजाति टोले में स्थानीय पदाधिकारी भाग लेंगे तथा बुजुर्ग अनुसूचित जाति-जनजाति सदस्य द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर व्यवस्था का अनुसरण करने तथा विभागीय दिशा निर्देश का अनुपालन दृढ़ता पूर्वक सुनिश्चत कराने निदेश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुपौल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त जिले के सदस्यगण मु. जमालउद्दीन, राघवेंद्र झा, हेमकांत झा, अमर कुमार चौधरी, नागेंद्र नारायण ठाकुर, अजय कुमार अजनबी, नीतू सिंह आदि भी बैठक में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी