प्रतापगंज के अंचलाधिकारी का रिपोर्ट आया पॉजिटिव, मचा हड़कंप

सुपौल। प्रतापगंज में एंटिजन कीट टेस्टिग में मंगलवार को अंचलाधिकारी सहित एक युवक के पॉजि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:28 PM (IST)
प्रतापगंज के अंचलाधिकारी का रिपोर्ट आया पॉजिटिव, मचा हड़कंप
प्रतापगंज के अंचलाधिकारी का रिपोर्ट आया पॉजिटिव, मचा हड़कंप

सुपौल। प्रतापगंज में एंटिजन कीट टेस्टिग में मंगलवार को अंचलाधिकारी सहित एक युवक के पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना से प्रशासन सहित प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल की समाप्ति के बाद पीएचसी को मिल रहे एंटिजन किट के आवंटन के अनुसार प्रखंड़ क्षेत्र में लोगों का कोरोना संक्रमण की जांच का काम सोमवार से प्रारंभ किया गया है। इस संदर्भ में चिकित्सा प्रभारी डॉ. एचपी साहू ने बताया कि विगत 20 जुलाई को प्रखंड़ के चिलौनी उत्तर पंचायत में एक व्यक्ति की मौत कोरोना पॉजिटिव होने से हो गयी थी। पंचायत के उसी टोले में 27 जुलाई को जांच शिविर लगाकर बीस लोगों का एंटिजन किट से जांच किये जाने पर सभी संदिग्ध निगेटिव निकले थे। मंगलवार को पीएचसी परिसर में ही बीएचएम विवेक रंजन के नेतृत्व में लैब टेक्नीशियन नितेश कुमार द्वारा जांच शिविर लगाकर 15 लोगों का टेस्ट किया गया। जिसमें सीओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जबकि उनके दो लड़के और प्रशिक्षु सीओ, वाहन चालक तथा एक अन्य स्टाफ सहित 13 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीओ के साथ निकला दूसरा युवक भवानीपुर उत्तर पंचायत का बताया जाता है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि एंटिजन किट के आवंटन के आधार पर ही जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच निश्शुल्क हो रही है। बहरहाल बाजार के आसपास सीओ के पॉजिटिव निकलने पर लोगों में भय का वातावरण बन गया है। सीओ और पॉजिटिव निकले युवक को होम क्वारंटाइन किया गया है।

chat bot
आपका साथी