गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर

लंबे समय से जर्जर सड़क की दुर्दशा की तरफ व्यवस्था में बैठे लोगों की नजरें नहीं पड़ रही। करजाईन बाजार उत्तर चौक के समीप एनएच 106 से बसावनपट्टी होते हुए ढाढा-विशनपुर पथ में मिलने वाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बरसात के महीने में सड़क की हालत और दयनीय हो जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Aug 2022 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2022 06:29 PM (IST)
गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर
गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल)। लंबे समय से जर्जर सड़क की दुर्दशा की तरफ व्यवस्था में बैठे लोगों की नजरें नहीं पड़ रही। करजाईन बाजार उत्तर चौक के समीप एनएच 106 से बसावनपट्टी होते हुए ढाढा-विशनपुर पथ में मिलने वाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बरसात के महीने में सड़क की हालत और दयनीय हो जाती है।

इससे आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। करजाईन बाजार उत्तर चौक से पश्चिम की तरफ निकलने वाली यह सड़क करजाईन बाजार से आगे बढ़ते ही अपनी दयनीयता दिखाने लगती है। कामत टोला से आगे बढ़ने के बाद मरीक टोला एवं बसावनपट्टी में तो सड़क बिल्कुल ही जर्जर हो चुकी है। अभी सड़क की हालत बिल्कुल ही दयनीय हो गई है। सड़क की जर्जरता के चलते राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दौरान तो अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को बाजार से जोड़नेवाली इस मुख्य सड़क की अनदेखी का मलाल लोगों में देखा जा रहा है। जबकि इस सड़क में दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। करजाईन सहित आसपास के कई गांवों के आवागमन की मुख्य सड़क होने के चलते लोगों को इस मार्ग से सफर करने में भारी कठिनाई हो रही है। छोटे वाहन चालकों को तो इस मार्ग से गुजरने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं पैदल राहगीरों को भी डर बना रहता है। स्थानीय मुखिया ललिता देवी, पैक्स अध्यक्ष विदेश्वर मरीक, कुमार विवेक आनंद, संजय गोईत, वार्ड सदस्य दिलीफ कुमार झा, उपेंद्र सहनोगिया, ओमप्रकाश मेहता, आशुतोष कुमार यादव, कपिलेश्वर मरीक, सत्यनाराय सहनोगिया आदि ने बताया कि इस पथ का पुनर्निर्माण हो जाने से करजाईन से लेकर बसावनपट्टी तक हजारों लोगों का सफर सुहाना हो जाएगा। कई टोले के बाशिदे इस से लाभान्वित होंगे। लेकिन लंबे समय से खस्ताहाल इस सड़क की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।

chat bot
आपका साथी