चांदपीपर ने थुमहा को हरा कप पर जमाया कब्जा

संवाद सूत्र कटैया-निर्मली (सुपौल) पिपरा प्रखंड अंतर्गत थुमहा कोसी कॉलोनी मैदान पर आयोजित सात

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 12:15 AM (IST)
चांदपीपर ने थुमहा को हरा कप पर जमाया कब्जा
चांदपीपर ने थुमहा को हरा कप पर जमाया कब्जा

संवाद सूत्र, कटैया-निर्मली (सुपौल): पिपरा प्रखंड अंतर्गत थुमहा कोसी कॉलोनी मैदान पर आयोजित सात दिवसीय थुमहा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बुधवार को संदीप ड्रीम एलेवन चांदपीपर ने थुमहा की टीम को 108 रन से हराकर कप पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संदीप ड्रीम एलेवन चांदपीपर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट गंवाकर 256 रन बनाया। जिसमें बल्लेबाज चंदन स्टार ने 34 गेंदों में 7 चौका व 9 छक्का की मदद से 83 रन, विश्वजीत ने 23 गेंदों में 2 चौका व 5 छक्का की मदद से 46 रन तथा गोलू ने 15 गेंदों में 3 चौका व 3 छक्का की मदद से 34 रन बनाया। थुमहा टीम की ओर से गेंदबाज पोलार्ड ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट, राजा 4 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट तथा सागर ने 4 ओवर में 79 रन देकर 2 बल्लेबाजों को ऑउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी थुमहा की टीम 16.3 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें बल्लेबाज धर्मेंद्र ने 15 गेंदों में 3 छक्का की मदद से 22 रन, सुरेश 19 गेंदों में 2 चौका व 2 छक्का की मदद से 22 रन तथा समर ने 18 रन का योगदान दिया। संदीप ड्रीम एलेवन चांदपीपर की ओर से अजूबा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट तथा अंशु ने 3.4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया। मैच समाप्ति के बाद समारोह आयोजित कर विजेता उपविजेता टीम को कप प्रदान किया गया। विजेता व उप विजेता टीम को सामूहिक रूप से कप प्रदान करते हुए स्थानीय दिनेश चौधरी व रवि कुमार ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है। यहीं नहीं खेल आपसी भाईचारा को भी मजबूती प्रदान करता है। खिलाड़ी के लिए जीवन में हार और जीत कोई खास मायने नहीं रखता। खेल में हार जीत लगा रहता है इसलिए हार से निराश नहीं होना चाहिये। बल्कि बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। मैच में मैन ऑफ द मैच चंदन स्टार को जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब राजा सिंह को दिया गया। मैच में निर्णायक में अमृत राज व रविन्द्र कुमार उद्घोषक मे संजय कुमार, रंजय कुमार व लाल कुमार थे जबकि स्कोरर में ऋषभ कुमार थे। मौके पर आनंद कुमार, अभय कुमार, सुरेश चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी