बारिश से तालाब बनी सड़क, लोगों ने जताया विरोध

संवाद सहयोगी वीरपुर (सुपौल) भीमनगर पंचायत स्थित बीएमपी 12 व 15 वीं बटालियन बेस कैंप के सामने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 06:56 PM (IST)
बारिश से तालाब बनी सड़क, लोगों ने जताया विरोध
बारिश से तालाब बनी सड़क, लोगों ने जताया विरोध

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल): भीमनगर पंचायत स्थित बीएमपी 12 व 15 वीं बटालियन बेस कैंप के सामने नेपाल को जाने वाली कोसी योजना की मुख्य सड़क मूसलाधार बारिश होने की वजह से तालाब में तब्दील हो गई है। आने-जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी इस सड़क होकर गुजरने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमे पानी में उतर कर जल संसाधन विभाग व संबंधित विभागों के खिलाफ नारजगी व्यक्त की। स्थानीय महेश यादव, भरत पासवान, संतोष साह, संजय सिंह, जिया लाल चौधरी, सुरेंद्र गिरी, मनोज सोनी, गांधी मिश्रा, विजय सोनी आदि लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से भारी वाहनों के गुजरने की वजह से यह सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई थी जिससे अब इन दिनों लगातार हो रही बारिश की वजह से इस सड़क में घुटना से अधिक पानी जमा हो गया है जो अब तालाब बन गया है। पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं होने के कारण यहां पानी लगा रहता है। नेपाल जाने वाले माल वाहक ट्रक से लेकर कोसी के अभियंताओं की गाड़ी हमेशा आती-जाती रहती हैं, लेकिन इस तालाब को भरने वाला कोई नहीं है। अभी का समय बाढ़ अवधि का है जिसको लेकर कोसी के अभियंताओं के साथ-साथ तटबंध के बचाव सामग्रियों को भी इस सड़क होकर ले जाना होता है। अगर इस सड़क को जल्द नहीं बनवाया गया तो आने वाले समय में और भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। विभाग को जल्द से जल्द इस सड़क को ठीक करवाना चाहिए ताकि इस समस्या से निजात मिल सके।

chat bot
आपका साथी