जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत छात्राओं ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता सुपौल विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब के अन्तर्गत एनएसएस के छात्राअ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:09 AM (IST)
जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत छात्राओं ने किया रक्तदान
जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत छात्राओं ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, सुपौल: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब के अन्तर्गत एनएसएस के छात्राओं द्वारा एड्स के सन्दर्भ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो.अवनीन्द्र कुमार सिंह और सिविल सर्जन डा. इंद्रजीत प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला एड्स कंट्रोल समन्वयक ने एड्स के प्रसार और बचाव पर छात्राओं को विस्तार से समझाया तथा रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य ने छात्राओं से एड्स कंट्रोल के उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्राएं समाज एवं राष्ट्र की रीढ़ है। आने वाले कल में देश के भविष्य निर्माता हैं।आप अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ एनएसएस के बैनर तले स्वयं पड़ोस तथा समाज के लोगों को भी जागरूक करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। इस मौके पर जिला एड्स को-आर्डिनेटर बीएन झा ने अपना सुझाव एवं अनुभव छात्राओं को बताया तथा रक्त की शुद्धता एवं सुरक्षित सुझाव दिए।

उद्घाटन समारोह एवं वक्ताओं के संबोधन के बाद रक्तदान शिविर का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. दिलीप कुमार सिंह एंव प्रो. एखलाक ने किया। मंच का संचालन कुमारी माधवी ने किया। इस मौके पर डा. रागिनी कुमारी, डा. निशात अंजुम ,प्रो. किरण कुमारी वर्मा, प्रो. मृत्युंजय कुमार,प्रो. शैलेन्द्र कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह,इंद्रा कुमारी, मो. फैजुल इस्लाम,लाल मोहम्मद,शिव प्रसाद यादव, जयशंकर प्रसाद सिंह, सुचिद्र सिंह ,दिलीप कुमार सिंह,योगेंद्र मुखिया , कृष्णानंद सिंह के साथ साथ भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी