बिजली शॉट-सर्किट से लगी आग में दो घर समेत हजारों रुपये की संपत्ति राख

थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने रविवार की संध्या छापेमारी कर देशी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि विशेष समकालीन अभियान के तहत शनिवार की शाम पुलिस ने हरिहरपट्टी वार्ड नंबर 10 में छापेमारी कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 06:17 PM (IST)
बिजली शॉट-सर्किट से लगी आग में दो घर समेत हजारों रुपये की संपत्ति राख
बिजली शॉट-सर्किट से लगी आग में दो घर समेत हजारों रुपये की संपत्ति राख

संवाद सूत्र, कटैया-निर्मली(सुपौल): पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत के दशियाबही वार्ड नंबर 1 में सोमवार की रात बिजली के तार में शॉर्ट-सर्किट हो जाने से आग लग गई। जिसमें 2 घर व दर्जनों पशु झुलस गए। जानकारी के अनुसार मु. रहीम के मवेशी घर में शॉट सर्किट हो गया जिससे आग लग गई। देर रात होने के कारण गृहस्वामी की नींद जब तक खुल पाती तब तक में परोस के मु. करीम के घर को भी आग अपने चपेट में ले लिया। गृहस्वामी के द्वारा शोर पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक में दोनों घर जलकर राख हो चुके थे। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के करंट के डर से हिम्मत नहीं जुट रही थी कि घर मे बांधे पशुओं को निकाला जा सके। जिसके कारण 8 बकरी की मौत हो गई। इधर पीड़ित गृहस्वामी मु. रहीम व मु. शहीम ने बताया कि अगलगी की इस घटना में उनका 2 घर 8 बकरी की जलने से मौत हो गई। वहीं 1 भैंस पूरी तरह से झुलस गई। इधर घटना की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी गई तथा मौके पर पैक्स अध्यक्ष अरुण प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया तथा घटना की सूचना पिपरा सीओ को दी।

chat bot
आपका साथी