त्राहिमाम की स्थिति से गुजर रहा बिहार, चरम पर है अफसरशाही : यदुवंश

की चिर परिचित उम्मीद यानि अस्पतालों में चिकित्सक व कर्मियों की घोर कमी की पूर्ति दूर-दूर तक होते नहीं दिखाई पड़ रही है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 05:53 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 05:53 PM (IST)
त्राहिमाम की स्थिति से गुजर रहा बिहार, चरम पर है अफसरशाही : यदुवंश
त्राहिमाम की स्थिति से गुजर रहा बिहार, चरम पर है अफसरशाही : यदुवंश

-मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की क्षेत्रीय राजद विधायक को नहीं मिली सूचना

संवाद सूत्र, किशनपुर(सुपौल): बिहार में लूट, हत्या, महंगाई, अपहरण, अफसरशाही, घूसखोरी, सामूहिक दुष्कर्म, गरीब भूमिहीन, दलित-महादलित एवं अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर है। प्रशासनिक व्यवस्था चौपट हो गई है। बिहार के आम लोग में त्राहिमाम मचा हुआ है। इसी समय में मुख्यमंत्री जन भावना को भ्रमित करने के लिए मुख्यमंत्री जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर आमजनों की गाढ़ी कमाई से सरकारी कार्यक्रम के नाम पर आयोजित कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने दल का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उक्त बातें पिपरा विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष यदुवंश कुमार यादव ने अपने आवास पर जागरण से कही। उन्होंने कहा कि जिसका प्रमाण यह है कि पिपरा विधानसभा में कार्यक्रम हुआ है। जिसमें कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया है, लेकिन अपनी चोरी को छिपाने के लिए मुझे इसकी जानकारी नहीं दी गई जो बहुत ही दुखद है। चाहे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की समीक्षा हो या फिर बाल विवाह या फिर समीक्षा योजना सभी योजनाएं विफल रही है। जैसे ही मुख्यमंत्री के पूर्व की यात्रा व योजना विफल रही है, उसी तरह यह यात्रा भी विफल ही हुई। क्योंकि सरकारी भूखंड के नाम पर गरीब-गुरबा की झोपड़ी उजाड़ने का काम किया जा रहा है। मनमाने ढंग से लगान बढ़ाकर गरीबों की जमीन हड़पने का काम किया जा रहा है जो बहुत ही निदनीय है। यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है। इसका जवाब आने वाले समय में जनता देने के लिए तैयार है, राष्ट्रीय जनता दल इसका पुरजोर विरोध करता है। इस अवसर पर राजद नेता सूर्य नारायण यादव, दिनेश प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष भागेश्वर कामत, रामप्रवेश यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार उर्फ मंगल यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी