अभाविप के पूर्व नगर अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा का आयोजन

कोसी की विनाशलीला एवं बिहार की शोक कही जाने वाली कोसी नदी को नियंत्रित कर मिथिलांचल एवं कोसी के पिछड़े क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मुख्यधारा के समक्ष लाने वाले युग पुरूष व कोसी पुत्र ललित नारायण मिश्र की हत्या आज ही के दिन अपनी जन्मभूमि व कर्मभूमि मिथिलांचल के समस्तीपुर रेलवे क्षेत्र में कर दी गई जिस समय उनकी हत्या की गई वे बिहार के नव निर्माण में जुटे हुए थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jan 2020 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jan 2020 05:04 PM (IST)
अभाविप के पूर्व नगर अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा का आयोजन
अभाविप के पूर्व नगर अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा का आयोजन

संवाद सूत्र, राघोपुर(सुपौल): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सिमराही कार्यालय परिसर में गुरुवार को केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर के प्राचार्य सह विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रो. रामजी प्रसाद यादव के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर केएन डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रो. सुरेश चौधरी ने कहा कि प्राचार्य प्रो. रामजी प्रसाद यादव ने भगीरथ की भांति हजारों छात्र-छात्राओं के उद्धार के लिए भगीरथी गंगा रूपी महाविद्यालय को शीर्ष तक पहुंचाने का काम किया। उनकी मृत्यु पर हजारों लोगों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रो. रामकुमार कर्ण ने कहा कि महाविद्यालय ने एक सशक्त नेतृत्वकर्ता को खो दिया जिसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं होने वाली है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मयंक वर्मा एवं नगर मंत्री अरुण जायसवाल ने कहा कि नगर इकाई गणपतगंज के संस्थापक व अध्यक्ष रहे और जिनके पद चिन्हों पर चलकर आज विद्यार्थी परिषद अपने मुकाम तक पहुंचा। मौके पर प्रो. बिन्देश्वरी प्रसाद यादव, कॉलेज उपाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार झा, कुंदन कुमार, अजय कुमार, मु.शम्स, ओम कुमार, सौरभ, आदित्य, अनिल, नेहा कुमारी, पार्वती, लवली, मोना सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी