दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर मोनिका ने न्यायिक सेवा में लहराया परचम

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। लगन व ²ढ इच्छाशक्ति के दम पर मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इसे सच साबित कर दिखाया है वीरपुर की बेटी ने। वीरपुर की मोनिका ने बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने साथ-साथ अपने पिता एवं गांव का नाम भी रौशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 05:53 PM (IST)
दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर मोनिका ने न्यायिक सेवा में लहराया परचम
दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर मोनिका ने न्यायिक सेवा में लहराया परचम

संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। लगन व ²ढ इच्छाशक्ति के दम पर मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इसे सच साबित कर दिखाया है वीरपुर की बेटी ने। वीरपुर की मोनिका ने बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने साथ-साथ अपने पिता एवं गांव का नाम भी रौशन किया है। सिविल जज जूनियर पद पर चयनित होने वाली मोनिका वीरपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 के स्व. प्रभु प्रसाद गुप्ता की सुपुत्री है। उसने मैट्रिक एवं इंटर की शिक्षा वीरपुर से प्राप्त की। तत्पश्चात बेंगलोर विश्वविद्यालय से एलएलबी की परीक्षा पास की। एलएलबी की परीक्षा के तुरंत बाद उसके पिता की मृत्यु हो गयी जिससे उसके जीवन में संघर्ष का दौर शुरू हो गया। बहन अनामिका एवं भाई कुंदन के अलावे पिता द्वारा संचालित दुकान को चलना उसकी जिम्मेदारी बन गयी। इसके बावजूद अपने आत्म विश्वास और ²ढ़ इच्छाशक्ति से अपने लक्ष्य के प्रति संयमित रूप से पठन-पाठन में लगी रही। पढाई का जुनून सिर पर होने के कारण नकारात्मक भावनाओं से दूर रही और अपनी कामयाबी के लिए सतत प्रयास करती रही। बेला वार्ड नंबर 5 निवासी बामदेव प्रसाद गुप्ता के पुत्र धर्मेन्द्र गुप्ता से उनकी शादी हुई। शादी के बाद उसके पठन-पाठन में पति का भी भरपूर सहयोग मिला। वीरपुर नगरवासियों में प्रमोद गुप्ता, पप्पू गुप्ता, राजीव रंजन, बसंत भगत, शरद भगत सहित अन्य कई लोगों ने इस सफलता के लिए उसे शुभकामना दी है।

chat bot
आपका साथी