राघोपुर में 26 जगहों पर हो रही माता रानी की पूजा-अर्चना

किशनगंज जिला के धरमगंज गांव अंतर्गत वार्ड नंबर 11 की रहने वाली प्रमिला तिवारी पिछले कुछ माह से सुपौल जिले के विभिन्न गांव में घूम-घूम कर महिलाओं को पर्यावरण सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही है। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी आवास परिसर में रहकर वह किशनपुर तथा राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भी पहुंचती है। सुबह 5 बजे उठना और मॉर्निंग वॉक के बाद तैयार होकर गांव के तरफ प्रस्थान कर जाना उनके दिनचर्या में देखा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:33 AM (IST)
राघोपुर में 26 जगहों पर हो रही माता रानी की पूजा-अर्चना
राघोपुर में 26 जगहों पर हो रही माता रानी की पूजा-अर्चना

संवाद सूत्र, राघोपुर(सुपौल): थाना क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन शक्ति के अष्टम स्वरूप माता गौरी की पूजा-अर्चना की गई। पूजा पंडालों में मां के पट खोल दिए गए हैं। जगत जननी की मूर्ति की स्थापना के साथ ही पूजा महोत्सव अपने चरम की ओर है। बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्र के 26 पूजा पंडाल पूर्ण रूप से सज-धज कर तैयार हो गया है। देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। श्रद्धालुओं द्वारा माता को विभिन्न प्रकार के वस्तु का भोग एवं चढ़ावा किया जा रहा है। पूरा माहौल आध्यात्मिक हो गया है। सर्वप्रथम सिमराही बड़ी दुर्गा मंदिर, राघोपुर वैष्णवी मंदिर, गणपतगंज दुर्गा मंदिर एवं नजदीकी पूजा पंडालों तक लोगों की भीड़ शुरू हो गई है। उमंग और उत्साह के साथ श्रद्धा का माहौल चहुंओर दिखने दिखने लगा है। इसके साथ ही अनुमंडल से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारी पूजा पंडालों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते देखे गए।

chat bot
आपका साथी