स्वस्थ समाज:::::::::योग के सहारे रितंभरा बना रही लोगों को निरोग

पौल जिले के उत्तरी छोर पर अवस्थित सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के पूर्वी तथा उत्तरी कोने के पंचायत छिटही हनुमाननगर की बीवी नसीमा खातून पिछले 4 वर्षों से पर्यावरण सुरक्षा के लिए लगातार रूप से संघर्षरत रही है। अपने जीवन में पौधरोपण अभियान को प्रमुख कार्य बना रखी नसीमा दिनभर जगह-जगह घूमकर लोगों को पौधे लगाने की प्रेरणा देती है। उनके अथक प्रयास के बल आज आधे दर्जन से अधिक गांव हरियाली की ओर बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 06:30 AM (IST)
स्वस्थ समाज:::::::::योग के सहारे रितंभरा बना रही लोगों को निरोग
स्वस्थ समाज:::::::::योग के सहारे रितंभरा बना रही लोगों को निरोग

जागरण संवाददाता, सुपौल: लोगों की दिनचर्या योग से शुरू हो रही है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी योग अपना कर लोग निरोग बन रहे हैं। योग से कोसी क्षेत्र को निरोग बनाने की रितंभरा भारती ने ठानी है। कोसी के तीनों सुपौल, सहरसा, मधेपुरा जिले में वर्तमान परिवेश में प्रदूषित वातावरण व खान पान के कारण आम रूप से लोगों में फैली बीमारी से निजात दिलाने को लेकर नित दिन निकल पड़ती है योग शिविर संचालन हेतु अल सुबह रितंभरा। एमए हिन्दी विषय में अध्ययनरत दो छोटे-छोटे बच्चे की मां रितंभरा ने अपने छोटे भाई को लोगों को स्वस्थ करने हेतु योग शिविर का संचालन करते देखा। तभी उनके भी मन में आया कि महिलाएं भी अगर सोच ले तो क्या कुछ नहीं कर सकती। फिर क्या था। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से योग प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें लोगों को स्वस्थ करने का जुनून इस कदर हावी हुआ कि छोटे-छोटे बच्चों की परवाह किये बगैर नित दिन तड़के जिले के शहरों, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में योग शिविर का संचालन कर इससे होने वाले फायदे की जानकारी देना प्रारंभ किया। 2008 से योग से जुड़ी तथा वर्तमान में जिला योग प्रचारक पद पर आसीन वह बताती है कि प्रारंभ में लोग शिविरों में कम आते थे। किन्तु जब लोगों की बीमारी योग से दूर होने लगी तो शिविरों में लोगों की संख्या उमड़ऩे लगी है। बताया कि योग से असाध्य रोगों से भी लोगों को छुटकारा मिल रहा है। महिलाओं को इसमें आगे आना चाहिए। महिलाएं जब योग में प्रशिक्षित होंगी तो अपने परिवार के बड़े बुजुर्ग सहित बच्चों को योग के माध्यम से स्वस्थ रख पाएंगी।

chat bot
आपका साथी