शारदीय नवरात्र:::::कलश स्थापना के साथ ही भक्तिमय हुआ माहौल

- शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए शारदीय नवरात्र की हुई शुरुआत जागरण संवाद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 05:13 PM (IST)
शारदीय नवरात्र:::::कलश स्थापना के साथ ही भक्तिमय हुआ माहौल
शारदीय नवरात्र:::::कलश स्थापना के साथ ही भक्तिमय हुआ माहौल

- शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए शारदीय नवरात्र की हुई शुरुआत

जागरण संवाददाता, सुपौल: शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना को लेकर शारदीय नवरात्र की शुरुआत शनिवार से हो गई है। शारदीय नवरात्र के निमित कलश स्थापना के साथ ही श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करने का सिलसिला शुरू हो गया है। दस दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्रा को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है। विभिन्न देवी मंदिरों में पूजा-पाठ व दुर्गा सप्तशती पाठ चल रहा है। प्रशासनिक दिशा-निर्देश के आलोक में पूजा समितियों द्वारा भी कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। शारदीय नवरात्र के लिए मंदिरों को सजाया संवारा गया है, साफ-सफाई करवाई गई है और मंदिरों की छटा व रौनक बढ़ चली है। हिन्दुओं के इस पवित्र पर्व को लेकर लोग भी आध्यात्मिक हो गए हैं और अपने-अपने घरों में भी कलश स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा आराधना कर रहे हैं। नवरात्रि के प्रथम दिन आदि शक्ति दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। कलश स्थापन को लेकर जिले के कई भागों में कलश स्थापना से पूर्व कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के जयकारे लगाए।

chat bot
आपका साथी