क्षतिग्रस्त पुल से ही गुजर रहे वाहन

सुपौल। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भीमनगर में आने वाले ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां जो इन दिनों भारतीय कस्टम भीमनगर और एसएसबी चेक पोस्ट होकर सुबह से लेकर शाम तक नेपाल के लिए निकलती रहती है जिसको लेकर भीमनगर महावीर चौक से लेकर वीरपुर को जाने वाली मुख्य सड़क पर भारी वाहनों की लंबी कतार और जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Nov 2017 02:58 AM (IST) Updated:Sun, 05 Nov 2017 02:58 AM (IST)
क्षतिग्रस्त पुल से ही गुजर रहे वाहन
क्षतिग्रस्त पुल से ही गुजर रहे वाहन

सुपौल। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भीमनगर में आने वाले ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां जो इन दिनों भारतीय कस्टम भीमनगर और एसएसबी चेक पोस्ट होकर सुबह से लेकर शाम तक नेपाल के लिए निकलती रहती है जिसको लेकर भीमनगर महावीर चौक से लेकर वीरपुर को जाने वाली मुख्य सड़क पर भारी वाहनों की लंबी कतार और जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है। भीमनगर से सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और राजधानी पटना की ओर जाने के लिए एक मात्र यही सड़क है जिससे क्षतिग्रस्त पुल से गुजरना पड़ता है। भीमनगर बस स्टेंड से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ लोहे का पुल पिछले 6 माह से क्षतिग्रस्त है जिसको लेकर जिला प्रशासन और विभाग के द्वारा पुल के आगे और पीछे क्षतिग्रस्त होने का सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है। बावजूद भारी वाहनों का इसी क्षतिग्रस्त पुल होकर आना जाना लगा रहता है

chat bot
आपका साथी