जब तक मांगों पर नहीं हो जाता अमल जारी रहेगा आंदोलन

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही मुख्यालय आवास सहायकों की एक बैठक जिलाध्यक्ष राज किशोर कुमार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 01:21 AM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 01:21 AM (IST)
जब तक मांगों पर नहीं हो जाता अमल जारी रहेगा आंदोलन
जब तक मांगों पर नहीं हो जाता अमल जारी रहेगा आंदोलन

सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही मुख्यालय आवास सहायकों की एक बैठक जिलाध्यक्ष राज किशोर कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से आवास सहायकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान की जाने वाली गतिविधि पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव दीपेश कुमार, कोषाध्यक्ष अमलेश कुमार, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार, रमेश कुमार, आलोक कुमार, निजामुद्दीन, विमल कुमार, राजन कुमार तथा चंद्रशेखर कुमार शामिल थे। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ बिहार के बैनर तले अब जगह-जगह बैठ के शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार आवास सहायकों के लगातार परिश्रम को देखते हुए भी सौतेला व्यवहार कर रही है। एक ही समय में नियोजित अन्य विभाग के कर्मियों के वेतन में वृद्धि कर दी है। जबकि आवास सहायक एक तरह से फुटपाथ पर खड़े हैं। जो राशि भुगतान की जा रही है उससे आवास सहायक का भी पेट भरने वाला नहीं है। कहा कि सुबह से शाम तक विभिन्न कार्यों में हिस्सेदारी तय करने वाले अधिकारी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आवास कर्मियों की हालत क्या होती है। सरकार को अब तक दर्जनों बार इस बारे में मांग पत्र दिए गए लेकिन उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई और आवास सहायक अलग-थलग पड़े हैं। कहा कि अब लड़ाई आर-पार की शुरू हो चुकी है। सारे आवास सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होती हम वापस अपने कामों पर नहीं जा सकते। उपस्थित आवास सहायकों से तटस्थ होकर इस लड़ाई में साथ रहने की अपील की गई। प्रखंड अध्यक्ष संजय ने सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्यरत आवास सहायकों की दशा पर विस्तार से चर्चा की।

chat bot
आपका साथी