केंद्र सरकार के खिलाफ युवा राजद ने दिया धरना

सुपौल। केंद्र सरकार के खिलाफ शुक्रवार को जिला युवा राजद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक स्मार पत्र जिलाधिकारी को समर्पित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 06:20 PM (IST)
केंद्र सरकार के खिलाफ युवा राजद ने दिया धरना
केंद्र सरकार के खिलाफ युवा राजद ने दिया धरना

सुपौल। केंद्र सरकार के खिलाफ शुक्रवार को जिला युवा राजद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक स्मार पत्र जिलाधिकारी को समर्पित किया। धरना की अध्यक्षता करते हुए युवा राजद के जिलाध्यक्ष भूप नारायण यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान एक भी ऐसा काम नहीं किया जिसे जनता हित में कहा जाए। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरियों का सपना दिखाया गया था। परन्तु केंद्र में सरकार बनते ही उन्होंने नियुक्ति पर देश में एक वर्ष के लिए रोक लगा दी। सरकार के तीन वर्ष बीतने को हैं और सरकार द्वारा युवाओं के साथ किये गये वादे का एक फीसदी भी पूरा नहीं किया। जिससे देश के युवा वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं और यदि सरकार का यही रवैया रहा तो देश में बेरोजगारी की बड़ी फौज खड़ी हो जाएगी। इसके अलावा कालाधन वापस लाने तथा प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख जमा करने की बात को सरकार ने झुठलाते हुए इन्हें बस चुनावी जुमला का नाम दिया। देश में महंगाई चरम पर है। यहां के गरीब-किसान-मजदूर तबाह हैं। रोज सैनिक शहीद हो रहे हैं। रुपया का तेजी से अवमूल्यन हो रहा है और इधर प्रधानमंत्री हैं इन समस्याओं से बेखबर विदेश का दौरा करने में मशगूल हैं। रामनाथ मंडल के संचालन वाले धरना को प्रो. राजेन्द्र प्रसाद यादव, अकील अहमद खान, रासागर पासवान, सीताराम यादव, दुखी लाल यादव, प्रकाश यादव, लाल बहादुर यादव, प्रमोद यादव, जयकृष्ण यादव, हरेराम यादव, दिलीप कुमार, आनंद मोहन झा, राजीव कुमार, शैरा खातुन, जयप्रकाश यादव, कृपानंद कुमार, अनोज कुमार आर्य,छोटू झा, मुंगा लाल दास तांती ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी