संगठित नहीं होने के कारण केवट समाज हाशिए पर है खड़ा

सुपौल। आगामी 26 नवंबर को पटना में होने वाली कैवर्त/केवट/क्योट राष्ट्रीय महासभा की सफलता क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 11:47 PM (IST)
संगठित नहीं होने के कारण केवट समाज हाशिए पर है खड़ा
संगठित नहीं होने के कारण केवट समाज हाशिए पर है खड़ा

सुपौल। आगामी 26 नवंबर को पटना में होने वाली कैवर्त/केवट/क्योट राष्ट्रीय महासभा की सफलता को लेकर शुक्रवार को पिपरा प्रखंड के थुमहा पंचायत में एक बैठक हुई। मुखिया रामप्रसाद मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत व प्रखंड के केवट समुदाय के लोगों ने भाग लिया। बैठक में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाली बैठक की सफलता को लेकर विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वाहन से पटना जाने पर सहमति बनी। मुखिया ने कहा कि संगठित नहीं होने के कारण केवट समाज आज तक राजनीति हासिए पर रहा है। कहा कि पटना में आहूत राष्ट्रीय महासभा का उद्देश्य राजनीतिक हाशिए पर रहे केवट समुदाय का शैक्षणिक, आर्थिक व राजनीतिक विकास है। वक्ताओं ने कहा कि पटना में आयोजित सम्मेलन में हमारा शक्ति प्रदर्शन होगा। जिसमें हमारे समुदाय के भविष्य की रणनीति पर विमर्श होगा। बैठक में मुखिया लक्ष्मीकांत भारती, विनोद कुमार, सोनेलाल मंडल, विरेन्द्र कामत, इन्द्रभूषन मंडल, पूर्व मुखिया वीरेन्द्र प्रसाद मंडल, परमेश्वरी मंडल, कृष्णदेव मंडल, उदयानंद विश्वास, योगेन्द्र मंडल, लालमोहन मंडल, अरूण मंडल, देवनारायण मंडल, राजेश कुमार मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में केवट समुदाय के लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी