फेयर प्राइस डीलर्स एसोसियेशन की बैठक में विचार-विमर्श

सुपौल। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन शाखा सुपौल की एक बैठक रविवार को निर्मली प्रखंड क्षेत्र स्थि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 12:41 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 12:41 AM (IST)
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसियेशन की बैठक में विचार-विमर्श
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसियेशन की बैठक में विचार-विमर्श

सुपौल। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन शाखा सुपौल की एक बैठक रविवार को निर्मली प्रखंड क्षेत्र स्थित मझारी पंचायत में हरिश्चंद्र झा के आवासीय परिसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सियालाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिहार प्रदेश के आह्वान पर 19 नवंबर 2018 को पटना में अपनी 8 सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री का घेराव एवं प्रदर्शन किया जाएगा। आगामी 19 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में सुपौल जिला के डीलर अपनी भागीदारी पटना पहुंचकर देंगे। कहा कि बार-बार विभागीय एवं अन्य प्रशासनिक स्तर पर अपनी समस्याओं को रखने के बावजूद भी हम विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति राशन दुकान की दहलीज पर नहीं की जा रही है। इससे खाद्यान्न की आपूर्ति में उत्पन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते हुए लिखित रूप से जानकारी दी जाए। कहा कि 16, 19 एवं 20 नवंबर को जनवितरण प्रणाली की दुकान बंद रहेगी। इसकी लिखित जानकारी संघ की ओर से पदाधिकारियों को दे दी जाए। ताकि पदाधिकारियों के द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण कर विक्रेता के विरोध में कुछ नहीं लिख पाएं। कहा कि अगली फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन जिला सुपौल की बैठक दिसंबर माह में किशनपुर प्रखंड में होगी। बैठक को विनोद शंकर कर्ण, लाल बहादुर शर्मा, मु. हाफिजुर रहमान, नागेश्वर महाराज, रफीक, बैद्यनाथ चौधरी, सुरेश प्रसाद ¨सह, रामदेव दास, सुखदेव प्रसाद यादव, बद्री प्रसाद मंडल, ललितेश्वर प्रसाद पांडे, रामनाथ गुप्ता, प्रमोद मंडल, हरिश्चंद्र झा, योगेंद्र प्रसाद यादव, धनिक लाल दास, राजेंद्र साह, दिनेश प्रसाद राम, रामदेव मेहता आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी