सभी एकजुट होकर सरकार के कार्यक्रम को बनायें सफल

सुपौल। मद्य-निषेध अभियान के तहत मानव श्रृंखला कार्यक्रम को ले बैठक व पूर्वाभ्याय कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है।

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 04:03 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 04:03 PM (IST)
सभी एकजुट होकर सरकार के कार्यक्रम को बनायें सफल
सभी एकजुट होकर सरकार के कार्यक्रम को बनायें सफल

सुपौल। मद्य-निषेध अभियान के तहत मानव श्रृंखला कार्यक्रम को ले बैठक व पूर्वाभ्याय कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। जगह-जगह स्कूली बच्चे सहित सरकारी कर्मी व ग्रामीणों को अभी से ही पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। ताकि सरकार के इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाया जा सके। इसी के तहत सदर प्रखंड के बरुआरी पंचायत के पंचायत भवन में रविवार को पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए बरुआरी के मुखिया पंकज प्रताप ¨सह ने कहा कि मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बरुआरी पंचायत के सभी लोगों को एकजुट होकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाना हम सबका कर्तव्य बनता है। कहा कि 21 जनवरी को सहरसा-सुपौल के मुख्य सड़क पर सहरसा-सुपौल सीमा के परसरमा गांव के निकट से सुपौल तक में सभी लोगों को कतार में खड़े होकर मानव श्रृंखला बनाना है। पंचायत सचिव बद्री कुमार विमल ने कहा कि सरकार द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में जिला-प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से गांव-गांव में लोगों के बीच 21 जनवरी को मानव श्रृंखला कार्यक्रम में आने के लिए जागरूक करेंगे। सेविका, आशा कार्यकर्ता द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र से पचास लोगों का सूची बना कर अपने अधीनस्थ कार्यालय में जमा करने को कहा गया। बैठक में मो. तैयब, मुकेश कुमार, शशि कुमार, मनोज कुमार, सुशील कुमार ¨सह, शबनम आरा, सोनी कुमारी, प्रदुवन ¨सह, रतन पासवान, रीमा कुमारी, जोखन सादा, बच्चा लाल यादव, डा. फनी लाल यादव, इन्द्र नारायण झा, सुमरण राय, कैलाश गुप्ता, बीके ¨सह, चेतन ¨सह, विजय कुमार, घनश्याम ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी