कोलकाता के फूलों की माला बढ़ाएगी नेताजी के गले की शोभा

जागरण संवाददाता सुपौल चुनाव परिणाम की घोषणा हो क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का मौका मिला हो अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 06:05 PM (IST)
कोलकाता के फूलों की माला बढ़ाएगी नेताजी के गले की शोभा
कोलकाता के फूलों की माला बढ़ाएगी नेताजी के गले की शोभा

जागरण संवाददाता, सुपौल : चुनाव परिणाम की घोषणा हो, क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का मौका मिला हो और गले में माला नहीं हो तो शायद जंचता नहीं है। जैसा कि चुनाव के नामांकन से ही देखा जा रहा है कि नाम निर्देशन दाखिल करने पहुंचे अधिकांश प्रत्याशियों ने माला पहन रखी थी। कई स्टार प्रचारकों ने तो चुनाव प्रचार के दौरान ही मंच से जनता से इजाजत लेकर अपने प्रत्याशियों के गले में विजय माला डाल दी थी। फूल और माला बेचने वाले दुकानदारों ने भी पिछले चुनाव नतीजे के बाद हुई माला को खपत को देखा था। सो इस बार भी फूलों का थोक में आर्डर दे रखा है। इस बार कोलकाता के फलों की माला नेताजी के गले की शोभा बढ़ाएगी।

स्थानीय उज्ज्वल कांप्लेक्स स्थित राज फ्लावर डेकोरेटर के संचालक राजकिशोर चौधरी बताते हैं कि अभी दिवाली, धनतेरस और छठ जैसे महापर्व को लेकर फूलों की डिमांड अधिक है। ऐसे में चुनाव परिणाम भी मांग बढ़ाएगा। पिछले चुनाव का अनुभव साझा करते हुए बताते हैं कि इस बार फूलों के लिए कोलकाता आर्डर किए हैं। अन्य दिनों की अपेक्षा चुनाव परिणाम के लिए पांच सौ अतिरिक्त माला मंगा रहे हैं। बताया कि गेंदा के अतिरिक्त गुलाब और रजनीगंधा के माला की भी मांग रहती है। बताया कि पर्वों को लेकर माला की कीमत भी अधिक होगी। राजकिशोर बताते हैं कि ऑन डिमांड मखाना की माला भी वे सप्लाई करते हैं। उन्होंने बताया कि इस रोजगार से जुड़े अन्य व्यापारियों ने भी अतिरिक्त फूल-माला का डिमांड कर रखा है।

chat bot
आपका साथी