भाकपा के नेताओं पर मामला दर्ज

सुपौल। जिला मुख्यालय में भाकपा(माले) द्वारा रैली निक जिला मुख्यालय में भाकपा(माले) द्वारा रैली निकाले जाने के मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में आठ को नामजद बनाया गया है जबकि सौ अन्य आरोपी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:06 AM (IST)
भाकपा के नेताओं पर मामला दर्ज
भाकपा के नेताओं पर मामला दर्ज

सुपौल। जिला मुख्यालय में भाकपा(माले) द्वारा रैली निकाले जाने के मामले में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में आठ को नामजद बनाया गया है, जबकि सौ अन्य आरोपी हैं। मालूम हो कि भाकपा (माले) के द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय में एक रैली निकाली गई थी। रैली समाहरणालय के द्वार पर पहुंचने के पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने को ले जमा हो गई थी। प्राथमिकी अंचलाधिकारी प्रिस राज के द्वारा दर्ज करवाई गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रैली व कार्यक्रम की सक्षम प्राधिकार से पूर्वानुमति नहीं ली गई थी। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अनलॉक-4 हेतु निर्गत आदेश में इस तरह के किसी कार्यक्रम का प्रावधान नहीं है। गृह विभाग, बिहार सरकार के आदेश द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों को बिहार राज्य में यथावत लागू एवं अनुपालित किए जाने का निदेश प्राप्त है। ऐसी परिस्थिति में उक्त आयोजित कार्यक्रम वैधानिक प्रतीत नहीं होता है। कांड संख्या-650/20 के तहत दर्ज प्राथमिकी में भाकपा(माले) के जिला सचिव जय नारायण यादव,अच्छेलाल मेहता, डॉ. अमित कुमार, योगेन्द्र पासवान, अशोक यादव, रामदेव यादव, ललिता देवी व मोमनी देवी को नामजद किया गया है।

chat bot
आपका साथी