98.5 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण

सुपौल। घोषित उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2017 में जहां जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.5 फीसदी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 06:34 PM (IST)
98.5 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण
98.5 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण

सुपौल। घोषित उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2017 में जहां जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.5 फीसदी रहा। वहीं आरएसएम पब्लिक स्कूल के 48 छात्रों में से 35 छात्र परीक्षा में सफल रहे। नवोदय विद्यालय से अंकिता मित्तल 90 प्रतिशत, आनंद अमर 86.8 प्रतिशत, अलीशा कुमारी 86.4 प्रतिशत प्रतीक कुमार 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त क्रमया: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चौथे स्थान पर रहे। आरएसएम पब्लिक स्कूल के 30 छात्रों ने 60 से 100 प्रतिशत तक अंक पाया। पीयूष कांत 92.8, निर्देश मिश्रा 91.8, साकेत शुभम 86, शैलेजा कुमारी 84.8व प्रत्युष कुमार 84.4 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान पर रहे। आरएसएम पब्लिक स्कूल के छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर बिहार विधान परिषद के सभापति मो. हारूण रसीद, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, मेला सचिव सह प्रबंधक युगल किशोर अग्रवाल, निर्वतमान सचिव हेमकांत झा, नागेन्द्र नारायण ठाकुर, विनय कुमार मिश्र, ब्रज लाल मुखिया, संजीव नयन गुप्ता, जगदीश प्रसाद यादव, लालेश्वर विश्वास, बसारत अली, अमर कुमार चौधरी, मकसूद आलम, विद्यालय प्राचार्य डा. विश्वास चन्द्र मिश्रा, मनोज कुमार झा सहित मेला समिति के सदस्यों एवं विद्यालय के सदस्यों ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी