शारदीय नवरात्र::::::कलश स्थापना को लेकर निकली कलश यात्रा

संवाद सू़त्र मरौना (सुपौल) कोरोना महामारी के बीच शनिवार से प्रारंभ शारदीय नवरात्र के अवस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 05:04 PM (IST)
शारदीय नवरात्र::::::कलश स्थापना को लेकर निकली कलश यात्रा
शारदीय नवरात्र::::::कलश स्थापना को लेकर निकली कलश यात्रा

संवाद सू़त्र, मरौना (सुपौल): कोरोना महामारी के बीच शनिवार से प्रारंभ शारदीय नवरात्र के अवसर पर शक्ति की देवी मां दुर्गा की कलश स्थापना को ले प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा समिति व ग्रामीणों के द्वारा बैंड-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने कोरोना से बचाव का पालन करते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली। इस कलश यात्रा का शुभारंभ मां दुर्गा मंदिर परिसर स्थित पूजा पंडाल से की गई, जिसमें रंग-बिरंगे परिधानों से सुशोभित हाथों में कलश थामे कतारबद्ध श्रद्धालु भक्तों का दल जय माता दी के नारे लगाते हुए कई गांव विभिन्न चौक-चैराहों का परिभ्रमण करते हुए कोसी नदी में जल भरे तो कईयों ने तिलयुगा, बलान, विहुल आदि नदी के बीच जल भरकर पुन: भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंची। जहां मंत्रोचारण के बाद कलश स्थापित की गई। इस दौरान गिदराही, घोघड़रिया, खोरमा, बेलही, मरौना, भलुआही, गजहाड़ा, बड़हारा, कटैया, बेलहा आदि जगहों के पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव ग्रामीण समेत पूजा समिति के सदस्य जगह-जगह कलशधारियों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से उनके साथ-साथ चल रहे थे।

chat bot
आपका साथी