जनसमस्याओं के समाधान के लिए समाहरणालय पर दिया धरना

-- बिजली सड़क शिक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 12:18 AM (IST)
जनसमस्याओं के समाधान के लिए समाहरणालय पर दिया धरना
जनसमस्याओं के समाधान के लिए समाहरणालय पर दिया धरना

-- बिजली, सड़क, शिक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर बिजली, सड़क एवं शिक्षा में उत्पन्न व्यवधान के समाधान की मांग की गई

जागरण संवाददाता, सुपौल : बिजली, सड़क, शिक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर बिजली, सड़क एवं शिक्षा में उत्पन्न व्यवधान के समाधान की मांग की गई। बिजली, सड़क, शिक्षा संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया था। अपने संबोधन में अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि सरकार और पदाधिकारी केवल विकास का दावा करते हैं पर विकास कहीं दिखता नहीं है। जिले की अधिकांश सड़कें जर्जर हालत में हैं, कई सड़क तो चलने लायक तक नहीं। शिक्षा विभाग जमीन उपलब्ध रहते हुए भी स्कूल का निर्माण नहीं करवा रही है। बिजली विभाग अनाप-शनाप बिल भेज कर उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार और पदाधिकारी दोनों को जगना होगा और समस्या का समाधान करना होगा। धरना उपरांत राज्यपाल बिहार के नाम संबोधित हर सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को समर्पित किया गया। ज्ञापन के माध्यम से परसरमा-चिकनी पथ के मध्य में मोहनिया चौक से गोठ बरुआरी पंचायत के कजरा गांव और एकमा पंचायत के बेला, बाडा गांव तक जाने वाली सड़क जो कि वर्षो से जर्जर हालत में है उसकी मरम्मत करवाने, मोहनिया चौक से लेकर अनुसूचित जाति जनजाति टोला होते हुए बरुआरी पंचायत के गिदराही गांव तक जाने वाली जर्जर सड़क को दुरुस्त कराने, बैरो पंचायत के घोरे कटैया के वार्ड संख्या 2 में शिक्षा विभाग की जमीन पर स्कूल भवन का जल्द निर्माण कराने, बिजली विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर गलत बिल भेजे जाने की समस्या से अवगत कराते हुए इसके समाधान की मांग की गई है। कार्यक्रम में रमन कुमार वर्मा, मु. बशीर, मु. मुस्ताक, राजू मुखिया, मदीना खातून, नव्या खातून, नसीमा खातून, मनीला खातून सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी