शराब के साथ कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के सदानंदपुर गांव के वार्ड नंबर 1 निवासी नेत्रहीन किसान सोमेश्वर साह के खाते से कृषि समन्वयक सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता द्वारा झांसा देकर 10 हजार रुपये के निकासी करने के मामले का अब तक जिला स्तरीय टीम द्वारा जांच नहीं किए जाने से झिल्ला-डुमरी तथा शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। दोनों पंचायत क्षेत्र के कई किसानों का कहना है कि इतने गंभीर मामले का जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने नेत्रहीन किसान के घर आकर जांच की और जिला स्तर की टीम गठित कर कृषि समन्वयक के द्वारा किए गए सभी धांधली को सामने लाने का आश्वासन दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 08 Feb 2020 05:59 PM (IST)
शराब के साथ कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे
शराब के साथ कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सुपौल। सूचना के आधार पर निर्मली थाना पुलिस ने शनिवार को हरियाही गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर दर्जनों बोतल शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब कारोबारी दरभंगा जिले के सदर थाना अंतर्गत छोटाईपट्टी मोहल्ला निवासी चंदन सिंह बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एनएच 57 पर गाड़ी पकड़ने के लिए संदिग्ध व्यक्ति को देखकर तलाशी लेने पर बैग से शराब की बोतलें बरामद हुई। जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। मामले को लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी