हाइवे है अतिक्रमित, अक्सर होती दुर्घटनाएं

सुपौल। अतिक्रमण के नजरिये से सड़कों का हाल किसी से छिपा नहीं। न्यायालय के फटकार व फरमान

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 08:29 PM (IST)
हाइवे है अतिक्रमित, अक्सर होती दुर्घटनाएं

सुपौल। अतिक्रमण के नजरिये से सड़कों का हाल किसी से छिपा नहीं। न्यायालय के फटकार व फरमान के बावजूद सड़कें अतिक्रमण से मुक्त नहीं हो पायी। अब तो हाईवे भी अतिक्रमण की चपेट में है और आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। सुपौल जिले होकर ईस्ट वेस्ट कारिडोर एनएच 57 एवं एनएच 106 गुजरती है। ये भी जगह जगह अतिक्रमित है। हाईवे को अतिक्रमित कर लोग व्यापार चला रहे हैं। हाईवे को अतिक्रमण मुक्त करवाने का प्रशासनिक अपील व प्रयास भी कारगर नहीं दिख रहा। नतीजा है हाईवे अतिक्रमित है और आये दिन दुर्घटना हो रही है। ईस्ट वेस्ट कारिडोर जिले के सिमराही बाजार हो कर गुजरती है। सिमराही के जेपी चौक पर ईस्ट वेस्ट कारिडोर व एनएच 106 आपस में मिलती है। क्रासिंग के दोनों तरफ गाड़ियों की आवाजाही अनवरत रहती। है। बावजूद जेपी चौक पूरी तरह से अतिक्रमित है। फल, सब्जी, मीट, मुर्गा, चाय-नास्ता आदि के स्थाई दुकान के साथ साथ ठेले आदि से चौक व सड़क पूरी तरह अतिक्रमित रहता है। सड़क पर ही बस, ऑटो, मैजिक आदि खड़ी की जाती है। फुटपाथ नाम की चीज तो यहां बची ही नहीं। मजबूरन लोगों को भी सड़क पर ही चलना पड़ता है और दुर्घटना होती है। कुछ दिन पूर्व ही सिमराही बाजार में एक बस ने एक बुजुर्ग को ठोक डाला। काफी हंगामा हुआ,बस की तोड़फोड़ हुई, सड़क जाम हुआ। ऐसा अक्सर होता है। अब 5 जून की ही बात ले लीजिये एनएच 106 पर राघोपुर थाने के समीप एक ट्रक ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार साइकिल सवार बैद्यनाथ प्रसाद स्वर्णकार (65 वर्ष) को कुचल डाला। जिससे उनकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। अक्सर ऐसा होते रहता है। इस सब की वजह सड़क का अतिक्रमित रहना है।

-------------------

बैठक का नहीं निकला फलाफल

सिमराही बाजार में हाइवे से अतिक्रमण मुक्त कराने व दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से विगत एक माह पूर्व राघोपुर थाना परिसर में जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में स्थानीय गणमान्यों के साथ एक बैठक आहूत की गई थी। बैठक में स्थानीय लोगों से जिलाधिकारी ने हाइवे को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की थी। बैठक में कई अन्य निर्णय भी लिये गये थे। किन्तु इसका फलाफल हाइवे पर नहीं दिख रहा। आज भी हाइवे अतिक्रमित है और भगवान भरोसे सड़क पार करते हैं लोग। दुर्घटनाएं तो होगी ही।

chat bot
आपका साथी