विशेष अभियान के तहत लगेगा शिविर, लाभुकों का बनेगा गोल्डेन कार्ड

मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय परिसर में आयोजित पांच दिवसीय भारत स्काउट गाईड प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। समापन समारोह के मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष अनमोल कुमार के हाथों स्काउट झंडा फहराकर गान गाया गया। तत्पश्चात उच्च विद्यालय कोरियापट्टी एवं उच्च विद्यालय चरणे की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर सबका सम्मान किया। स्काउट गाईड के जिला संगठन आयुक्त संजय कुमार झा के नेतृत्व में शिविर समापन के दौरान प्रशिक्षु छात्रों के बीच उमंग और उत्साह का माहौल देखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:14 AM (IST)
विशेष अभियान के तहत लगेगा शिविर, लाभुकों का बनेगा गोल्डेन कार्ड
विशेष अभियान के तहत लगेगा शिविर, लाभुकों का बनेगा गोल्डेन कार्ड

सुपौल। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाये जाने को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली परिसर में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामप्रसाद मेहता की अध्यक्षता में कार्यपालक सहायकों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि सचिव स्वास्थ्य सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति पटना के आलोक में विशेष अभियान के तहत पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायकों के द्वारा कैम्प लगाकर आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित सभी कार्यपालक सहायकों को प्रशिक्षक ने आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के तहत लाभर्थियों का गोल्डन कार्ड बनाये जाने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। लाभार्थियों के प्राप्त आवेदन एवं कार्ड बनाने में लिए जाने वाले कागजातों का अवलोकन करने उपरांत कार्यपालक सहायक पंचायत में विशेष अभियान के तहत शिविर का आयोजन कर गोल्डेन कार्ड बनाएंगे। इस कार्य में जीविका कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं का सहयोग भी लिया जाएगा। इस योजना के लाभार्थियों की सूची सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पास उपलब्ध होंगे। आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में निर्मली, राघोपुर व मरौना प्रखंड के कार्यपालक सहायक प्रमोद कुमार, राजन कुमार रजक, मिथिलेश कुमार मंडल, रमन सिंह, संजीव कुमार, मनीता कुमारी, सोनी कुमारी, रमेश कुमार, अमरीश कुमार, चांदनी कुमारी आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी