बिना आधार का नहीं मिलेगा पोषाहार

सुपौल। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 01:13 AM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 01:13 AM (IST)
बिना आधार का नहीं मिलेगा पोषाहार
बिना आधार का नहीं मिलेगा पोषाहार

सुपौल। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक की गई। बैठक में जहां केंद्रों के यथास्थिति की समीक्षा की गई वहीं विभागीय स्तर से जारी निर्देशों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बोलते हुए पर्यवेक्षिका रंजू देवी तथा रेखा कुमारी आर्या ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित लाभुकों को अब बिना आधार ¨लक कराए कोई भी सुविधाएं नहीं दी जा सकती। यहां तक कि केंद्रों पर पका पकाया भोजन का लाभ लेने के लिए भी बच्चों को आधार देना जरूरी होगा। पर्यवेक्षिका ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को अद्यतन करने के लिए विभागीय स्तर से कई निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सेविकाओं को सभी पंजी को अपडेट रखने तथा समय से केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी हालत में समय से केंद्र चलाना आवश्यक होगा अन्यथा जांच के समय लापरवाही सामने आने पर त्वरित कार्रवाई होगी। बैठक में सेविकाओं ने कहा कि उन सबका 25 माह का मानदेय अब तक बकाया पड़ा है। दशहरा जैसे पर्व में भी उनको मानदेय नहीं दिया गया जो ¨चता की बात है। सेविकाओं का कहना था कि बगैर मानदेय का वह सभी विभागीय सभी कार्य को संपादित कर रही है और इतने के बाद भी उन सब की समस्याओं को देखा नहीं जा रहा है। सेविकाओं ने कहा कि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बकाया मानदेय भुगतान की ओर पहल करें ताकि दीपावली से पूर्व हम सब को पैसे मिल सके। बैठक में पूरे प्रखंड क्षेत्र से सेविका पहुंची थी।

chat bot
आपका साथी